जबलपुर / –मध्य प्रदेश के जबलपुर में अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि अब वे मामूली अपराध पर भी गोलीबारी करने लगे हैं। मंगलवार दोपहर बस स्टैंड के पास स्थित अभिनंदन होटल में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक ग्राहक ने खाना परोसने में देरी का बदला लेने के लिए होटल मालिक पर चार राउंड फायरिंग कर दी। होटल में मौजूद ग्राहक अपनी जान बचाने के लिए भागते नजर आए। गनीमत रही कि कोई घायल नहीं हुआ, लेकिन घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना से तीन दिन पहले आरोपी युवक का खाना परोसने में देरी को लेकर होटल के एक वेटर से विवाद हुआ था। उस दौरान आरोपी ने वेटर के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी। मंगलवार दोपहर आरोपी युवक पिस्तौल लेकर होटल में वापस आया। होटल मालिक अश्विनी कुमार को देखते ही उसने ताबड़तोड़ चार राउंड फायरिंग कर दी। आरोपी के पिस्तौल तानते ही दुकानदार नीचे झुक गए, वरना कोई बड़ी घटना हो सकती थी। घटना की सूचना मिलने पर बस स्टैंड चौकी प्रभारी जगन्नाथ अवस्थी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और जाँच शुरू की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास, धमकी और आर्म्स एक्ट की धाराओं में मामला दर्ज किया है।
घटना की सूचना मिलने पर विधायक अभिलाष पांडे भी मौके पर पहुँचे। उन्होंने घटना की निंदा करते हुए कहा कि जबलपुर में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस प्रशासन कानून-व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम साबित हो रहा है। दुकान मालिक अश्विनी कुमार ने बताया कि आरोपियों ने पहले भी कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई थी। चौकी प्रभारी जगन्नाथ अवस्थी ने बताया कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि सांस्कृतिक राजधानी जबलपुर में गुंडागर्दी पर कब लगाम लगेगी।
ब्युरो रिपोर्ट





