RSS संस्थापक को भारत रत्न देने की मांग: सपा सांसद का तंज, ‘मोदी जी चाहेंगे तो मिल जाएगा, खुद भी ले लें’

आगरा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी द्वारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के संस्थापक डॉ. केशव बलिराम हेडगेवार को भारत रत्न प्रदान करने की मांग ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।

इस मांग पर समाजवादी पार्टी (सपा) के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने तीखा प्रहार किया है, जिसमें उन्होंने आरएसएस के ऐतिहासिक योगदान पर सवाल उठाए और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर व्यंग्य कसा।

सपा सांसद की तीखी प्रतिक्रिया

सांसद रामजीलाल सुमन ने तंज कसते हुए कहा, आखिर ऐसी मांग क्यों की जा रही है? अगर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहेंगे तो डॉ. हेडगेवार को भारत रत्न मिल ही जाएगा। उन्होंने विनायक दामोदर सावरकर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब सावरकर का चित्र संसद भवन (अब संविधान भवन) के केंद्रीय कक्ष में लगाया जा सकता है और एक एयरपोर्ट का नाम उनके नाम पर रखा जा सकता है, तो हेडगेवार को भी सम्मान और भारत रत्न मिलना तय है।

सुमन ने आरोप लगाया कि सरकार की मंशा पहले सावरकर को भारत रत्न देने की है। उन्होंने सवाल उठाया कि इस साल आरएसएस के 100 वर्ष पूरे हो रहे हैं, लेकिन देश की आजादी की लड़ाई में संघ का कोई योगदान नहीं रहा। उन्होंने कहा, समाज को बांटने का काम अगर किसी संगठन ने किया है तो वह आरएसएस है।

सुमन ने योजनाबद्ध तरीके से इन व्यक्तियों को महिमामंडित करने का आरोप लगाया। व्यंग्यात्मक लहजे में उन्होंने कहा, भविष्य में ना जाने किसकी सरकार बने, इसलिए मेरी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से विनम्र प्रार्थना है कि वे स्वयं भी भारत रत्न ले लें, तो यह उनकी बड़ी कृपा होगी।

भाजपा नेता का पत्र और मांग

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दीकी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु को पत्र लिखकर डॉ. हेडगेवार के राष्ट्र निर्माण में अतुलनीय योगदान को सम्मानित करने का आग्रह किया। पत्र में कहा गया है कि डॉ. हेडगेवार न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि राष्ट्रवाद के प्रणेता और संगठन निर्माण की अद्भुत क्षमता रखने वाले दूरदर्शी नेता थे। उनके जीवन और विचारों से आज भी करोड़ों लोग प्रेरणा ले रहे हैं। सिद्दीकी ने मांग की है कि हेडगेवार को भारत रत्न देकर उनके योगदान को औपचारिक मान्यता दी जाए।

     ब्युरो रिपोर्ट 
buzz4ai
Recent Posts