एमसीबी/26 सितम्बर 2025 / – सेवा पखवाड़ा दिवस के अवसर पर आज जिला कार्यालय समाज कल्याण विभाग द्वारा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु विशेष पेंशन समाधान शिविर का आयोजन जिले के विभिन्न जनपद पंचायतों में किया गया। मुख्य शिविर का आयोजन अमृत सदन जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ में रखा गया, जहां कुल 53 हितग्राही उपस्थित हुए। यहां आए सभी हितग्राहियों की पेंशन जांच, पेंशन सत्यापन, मोबाइल नंबर जोड़ने और नए आवेदन की स्वीकृति जैसे कार्य तत्परता से किए गए। सभी आवेदकों की समस्याओं का निराकरण समाज कल्याण विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री कुनाल लालपुरे और जनपद पंचायत मनेंद्रगढ़ की डाटा एंट्री ऑपरेटर सुश्री दीपिका श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इसी क्रम में जनपद पंचायत भरतपुर में भी पेंशन समाधान शिविर का आयोजन किया गया, जहां 20 हितग्राही उपस्थित रहे। उनके पेंशन संबंधी मामलों का निराकरण डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री महेंद्र कुमार द्वारा किया गया। वहीं जनपद पंचायत खड़गवां में आयोजित शिविर में 16 हितग्राही पहुंचे, जिनकी पेंशन से जुड़ी समस्याओं का निराकरण डाटा एंट्री ऑपरेटर श्री नारायण ने किया।


जिलेभर में आयोजित इन शिविरों के माध्यम से कुल 89 हितग्राहियों की पेंशन संबंधी समस्याओं का तत्काल समाधान किया गया। शिविरों में पेंशन जांच, सत्यापन, नए आवेदन, मोबाइल नंबर अपडेट जैसी सभी प्रक्रियाओं को पारदर्शी और त्वरित तरीके से पूरा किया गया। शिविर के सफल आयोजन से लाभार्थियों में संतोष और विश्वास का माहौल बना तथा समाज कल्याण विभाग की यह पहल हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ शीघ्रता से उपलब्ध कराने में मील का पत्थर साबित हुई।
ब्युरो रिपोर्ट





