हादसे के बाद सीमेंट मिक्सर के हेल्पर का अपहरण, निलंबित IAS अधिकारी पूजा खेड़कर के बंगले से बरामद।

नवी मुंबई के राबले पुलिस थाने में शनिवार शाम एक सड़क विवाद से जुड़े अपहरण का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले ने तब और तूल पकड़ लिया जब पुलिस ने पीड़ित युवक को पुणे स्थित निलंबित IAS अधिकारी पूजा खेड़कर के आंध रोड स्थित बंगले से बरामद किया।

नवी मुंबई: महाराष्ट्र के नवी मुंबई में शनिवार शनिवार रात नवी मुंबई के ऐरोली से किडनैप किए गए सीमेंट मिक्सर के हेल्पर को रबाले पुलिस ने पुणे स्थित निलंबित आईएएस पूजा खेड़कर के घर से छुड़ा लिया है। हेल्पर को बचाने गई पुलिस की टीम के साथ खेडकर की मां ने बहस की और दरवाजा खोलने से इनकार कर दिया था। इसके चलते उसे बचाने में काफी समय लग गया। पुलिस ने खेडकर की मां को नोटिस देकर जवाब तलब किया है। वहीं, किडनैपिंग के मामले में खेडकर के कार चालक की तलाश की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, शनिवार रात करीब साढ़े 7 बजे ऐरोली सिग्नल के पास सीमेंट मिक्सर चालक ने एसयूवी कार को टक्कर मार दी थी। इसके बाद कार में बैठे दो लोगों ने सीमेंट मिक्सर चालक और हेल्पर से झगड़ा किया। दोनों ने हेल्पर को कार में बिठाकर ड्राइवर से कहा कि पीछे-पीछे आओ। चालक ने कार का पीछा किया, लेकिन थोड़ी देर बाद कार आगे निकल गई। मिक्सर चालक ने मालिक को फोनकर जानकारी दी। खारघर पहुंचने के बाद चालक ने मालिक को बताया कि प्रहलाद कुमार फोन नहीं उठा रहा है।

क्या है मामला
डीसीपी (जोन 1) पंकज दहाने ने बताया कि जिस एसयूवी से हादसा हुआ वो पूजा ऑटोमोबाइल्स के नाम पर है। यह पता निलंबित आईएएस (IAS) अधिकारी पूजा खेड़कर के पुणे स्थित बंगले का है। बता दें कि शिकायतकर्ता विलास ढेंगरे सीमेंट मिक्सर के मालिक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके ड्राइवर चांदकुमार चव्हाण ने उन्हें बताया कि मुलुंड-ऐरोली पुल पर एक ट्रैफिक सिग्नल पर एसयूवी ने उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। इसके बाद दोनों में बहस हुई। एसयूवी ड्राइवर ने ट्रक के हेल्पर प्रहलाद कुमार को राबले पुलिस स्टेशन चलने के लिए कहा। शनिवार को रात करीब 8.30 बजे चव्हाण ने ढेंगरे को फोन किया और बताया कि कुमार उसके फोन का जवाब नहीं दे रहा है। चव्हाण और ढेंगरे खारघर में हाईवे पर मिले और कुमार को खोजने लगे, लेकिन वह नहीं मिला.

पुलिस ने पीड़िता को छुड़ाया
बाद में राबले पुलिस ने एसयूवी को पुणे में खोज निकाला। पुणे पुलिस की मदद से कुमार को छुड़ा लिया गया। एसआई सावंत ने कहा कि पीड़ित को निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा खेड़कर के औंध स्थित बंगले में रखा गया था। हालांकि, वहां के लोगों ने हमारी टीम का सहयोग नहीं किया। खेड़कर की मां और घर के अन्य लोगों को पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है। वहीं इस मामले में पूजा खेड़कर की और से कोई सफाई सामने नहीं आई है।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts