अपर कलेक्टर ने आमजनों की सुनी समस्याएं, गंभीरतापूर्वक निराकरण के दिए निर्देश* *कलेक्टर जनदर्शन में 16 आवेदन हुए प्राप्त।

एमसीबी/09 सितम्बर 2025 / – कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशन में अपर कलेक्टर विनायक शर्मा ने आज कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनदर्शन के माध्यम से आम नागरिकों की समस्याओं को सुना। जिले के ग्रामीण जन और नागरिकों ने जनदर्शन में अपनी छोटी-बड़ी समस्याओं को सीधे अपर कलेक्टर के समक्ष रखा। अपर कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को प्राप्त सभी आवेदनों को प्राथमिकता के साथ शीघ्रता से समय-सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए हैं। आज की जनदर्शन में कुल 16 आवेदन प्राप्त हुए। इस जनदर्शन में आवेदक हीरालाल जायसवाल निवासी नागपुर किसान पंजीयन के संबंध में, राकेश मेघानी निवासी मनेन्द्रगढ़ आदिवासी कन्या आश्रम बंजी में सामग्री खरीदी में वित्तीय अनियमितता बरते जाने के संबंध में, राज बहोरन निवासी बौरीडांड जाति, निवास, आय प्रमाण पत्र फार्म में पटवारी का हस्ताक्षर करवाने के संबंध में, सरोज निवासी भालूमाढ़ा बटवारा के संबंध में, रामप्रसाद निवासी पसौरी काबिज भूमि पर जबरन कब्जा करने के संबंध में, फूलमति निवासी केलुआ पट्टा प्रदान किये जाने के संबंध में, प्रताप सिंह निवासी नौगई वन विभाग के कर्मचारियों के विरूद्ध उचित कार्यवाही कर न्याय दिलाये जाने के संबंध में, रोशनी श्रीवास्तव निवासी मनेन्द्रगढ़ सीजी पीएफ की राशि का ई-कोष में संधारित करने के संबंध में, सुरेश कुमार साहू निवासी मनेन्द्रगढ़ सीजी पीएफ की राशि का ई-कोष में संधारित करने के संबंध में, दुर्गा बाई निवासी बुन्देली अनावेदक पति के द्वारा मारपीट करके घर से भगा देने के संबंध में, रामकली निवासी झगराखाण्ड निराश्रित पेंशन जमा राशि दिलाये जाने के संबंध में, नईम खान निवासी मनेन्द्रगढ़ न्यायालय नजूल अधिकारी मनेन्द्रगढ़ द्वारा पारित आदेश का परिपालन के संबंध में, जानकी बाई जनपद पंचायत अध्यक्ष निवासी मनेन्द्रगढ़ अहाता निर्माण कराने के संबंध में, जयसिंह निवासी मुसरा बिजली बिल ज्यादा होने के संबंध में, राधा कान्त मल्लिक आवेदक द्वारा दिए गए आवेदनों के संबंध में, सोन कुंवर निवासी बिछियाटोला ग्राम पंचायत बिछियाटोला के प्रभारी सचिव भुवनेश्वर सिंह के द्वारा पंचायत के कार्याे में मनमानी करने के संबंध में, अपनी शिकायत लेकर उपस्थित हुए थे। अपर कलेक्टर ने प्राप्त सभी आवेदनों को पूरी गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को उचित कार्यवाही करते हुए त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts