प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से किसानों को मिला 24 लाख रुपये का संबल, डीबीटी के जरिए 295 कृषकों के खातों में पहुँची दावा राशि।

एमसीबी/ 11 अगस्त 2025/ प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत रबी वर्ष 2024-25 के लिए पात्र किसानों को दावा भुगतान की ऐतिहासिक राशि का प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण आज  कृषि मंत्री भारत सरकार शिवराज सिंह चौहान द्वारा स्वचलित प्रणाली के माध्यम से संपन्न हुआ, जिसके तहत बीमित किसानों के बैंक खातों में राशि सीधे अंतरित की गई। यह कदम किसानों को समय पर आर्थिक सुरक्षा प्रदान करने और प्राकृतिक आपदा या फसल क्षति की स्थिति में उनकी आय की भरपाई सुनिश्चित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास है।
जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में इस अवसर पर उप संचालक कृषि इन्द्रासन सिंह पैकरा के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी के सभागार में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रविशंकर सिंह वैश्य, सभापति कृषि स्थायी समिति वि.ख. मनेन्द्रगढ़ तथा जनपद पंचायत सदस्य आनंद सिंह कोथारी की गरिमामयी उपस्थिति रही। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना को किसानों के लिए वरदान बताते हुए कहा कि यह योजना न केवल जोखिम प्रबंधन का साधन है बल्कि किसानों के आर्थिक आत्मनिर्भरता की गारंटी भी है। उप संचालक कृषि पैकरा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि जिले के 295 कृषकों को लगभग 24 लाख रुपये की राशि जारी की गई है। उन्होंने बताया कि यह भुगतान प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण (डीबीटी) के माध्यम से किसानों के खातों में जमा किया गया है, जिससे प्रक्रिया में पारदर्शिता, समयबद्धता और भ्रष्टाचार रहित व्यवस्था सुनिश्चित हुई है। साथ ही उन्होंने सभी किसान भाइयों से अपील की कि कोई भी किसान योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे, इसके लिए निर्धारित समय सीमा में एग्रीस्टैक पोर्टल पर पंजीयन कराएं और ई-केवाईसी प्रक्रिया पूर्ण करें।
लाभान्वित किसानों ने खुशी और संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि इस राशि से उन्हें खेती में आने वाले खर्च की भरपाई करने और आगामी सीजन के लिए तैयारी करने में मदद मिलेगी। किसानों ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और कृषि मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के प्रति आभार जताया और कहा कि यह योजना उनके जीवन में स्थिरता और सुरक्षा की नई उम्मीद लेकर आई है। कार्यक्रम में कृषि विभाग के उप संचालक कृषि, अनुविभागीय कृषि अधिकारी, सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी, विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी एवं जिले के विभिन्न गांवों से आए कृषकगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों और अधिकारियों ने किसानों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की और सरकार द्वारा किसानों के हित में चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक उठाने के लिए प्रेरित किया।

ब्यूरो रिपोर्ट 

buzz4ai
Recent Posts