भारी बारिश और नेपाल से आए पानी ने बहराइच में मचाई तबाही, बाढ़ से बिगड़े हालात, ग्रामीण शरण लेने को मजबूर।

बहराइच: उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही वर्षा और नेपाल से आए पानी के कारण बहराइच की दो तहसीलों में देर रात से लगातार पानी बढ़ रहा है। प्रशासन फंसे हुए ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर पहुचाने की कोशिश कर रहा है। चार सौ से अधिक नावें लगाई गई हैं और एनडीआरएफ की टीम को बुला लिया गया है।

जनपद बहराइच के दो तहसीलों में बाढ़ ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। देर रात अचानक आई बाढ़ की वजह से महसी और मोतीपुर तहसीलों के तकरीबन आधा दर्जन से अधिक गांव पानी से घिर चुके हैं। पानी में घिरे गांवों के लोगों की गृहस्थी सैलाब के बीच फंसी हुई हैं। हालांकि बाढ़ग्रस्त इलाके के लोग घरों से निकालकर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचने लगे हैं। बाढ़ के पानी की वजह से चारों तरफ सैलाब ही सैलाब दिख रहा है। किसानों की फसले डूब चुकी हैं। महसी तहसील के पूरे प्रसाद, जानकी नगर सहित कई गावों में घरों के भीतर पानी घुसने की वजह से काफी नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है। बाढ़ ग्रस्त इलाके में फंसे लोगों ने बताया कि बाढ़ के पानी की वजह से हजारों हेक्टेयर फसले पानी मे डूब गई है। वहीं दूसरी तरफ बाढ़ पीड़ितों को खाने-पीने को लेकर काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

अपर जिलाधिकारी ने दी जानकारी

प्रशासनिक अधिकारियों की तरफ से नाव की व्यवस्था की गई है। वहीं यह भी बताया जा रहा है कि बाढ़ग्रस्त इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए आश्रय स्थल भी बनाए गए हैं, जहां पर लोगों को सुरक्षित पहुंचाया जा रहा है। इस संबंध में अपर जिलाधिकारी अमित कुमार ने बताया कि फ्लड पीएसी और एनडीआरएफ की टीमों को बुला लिया गया है। ग्रामीणों को गांव से निकालने के लिए स्टीमर और 412 नावों की व्यवस्था की गई है। अधिक प्रभावित इलाकों में भोजन और दवाई की व्यवस्था की जा रही है।

ब्यूरो रिपोर्ट 

buzz4ai
Recent Posts