स्व.मोहम्मद रफ़ी साहब के पुण्यतिथि पर स्थानीय विमलश्री टाकीज में संगीत संधया का हुआ भब्य आयोजन , स्थानीय कलाकारों नें स्व: मोहम्मद रफी का गीत गाकर उनहें दी श्रधांजलि, एवं तोला घुमाहूँ एम.सी.बी ज़िला गीत का हुआ विमोचन,

एमसीबी / मनेंद्रगढ़ – देश को अपनें जादुई आवाज से मंत्रमुग्ध कर देनें वाले महान फनकार स्व.मोहम्मद रफ़ी साहब का पुण्यतिथि पर स्थानीय विमलश्री टाकीज में संगीत संधया का भब्य आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र के उभरते युवा कलाकारों नें स्व: मोहम्मद रफी का गीत गाकर उनहें श्रधांजलि दी। इस अवसर पर रमेश गुप्ता द्वारा रचित एवं कर्णप्रिय आवाज से सुशोभित छत्तीसगढ़ लोकगीत तोला घुमाहुं एम. सी.बी जिला, गीत का विमोचन भी किया गया।


नगर के विमलश्री टाकीज में आयोजित संगीत संध्या कार्यक्रम में गणमान्य अतिथियों सहित काफ़ी संख्या श्रोतागण उपास्थित हुये। आयोजन के सर्वप्रथम अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती व मूर्धन्य गायकों की प्रतिमाओं के समक्ष दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
तत्पश्चात् नगर के चर्चित व उभरते गायक रमेश गुप्ता के द्वारा राग यमन में गणेश वंदना प्रस्तुत कर सुरमई शाम की शुरुआत की गई। साथ ही कार्यक्रम के दौरान सौम्या गुप्ता ने वर्षाऋतु पर आधारित राग दुर्गा में बंदिश प्रस्तुत किया।

इसके पाश्चात स्व: मोहम्मद रफी साहब के पुण्यतिथि को यादगार बनानें के लिए स्थानीय कलाकार नरोत्तम शर्मा, गौतम शर्मा, मुकेश गुप्ता, वेदप्रकाश पांडेय, शैलेश जैन, के साथ दर्जनों संगीत प्रेमियों नें अपनी आवाज से कलाकारों नें एक से बढ़कर एक फ़िल्मी गीतों की प्रस्तुतियाँ दीं।वहीं आयोजन में मयुजिशियन के तौर पर तरूणदास, दीपक चन्द्रा, अमन शर्मा, अनीश, लकी जैन, सुनील, राम टोप्पो की प्रमुख भूमिका रही। इस अवसर पर नगर में फ़िल्माया गया छत्तीसगढ़ी गीत तोला घुमाहूँ एम.सी.बी ज़िला का गणमान्य अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। इस गीत के गायक व गीतकार रमेश गुप्ता ने बताया कि इसकी शुटिंग मनेंद्रगढ़ शहर व आसपास के रमणीय स्थलों में किया गया है। इस छत्तीसगढ़ी लोकगीत में ख़ास बात यह है कि इस गीत की रिकॉर्डिंग भी नवस्थापित मुरली स्टूडियो,मनेंद्रगढ़ में हुई है। साथ ही इसके संगीतकार, गीतकार, गायक, रिकॉर्डिस्ट, कैमरामैन व अभिनय करने वाले सभी कलाकार मनेंद्रगढ़ क्षेत्र के ही हैं। और यही वजह है कि इस गीत को लोग बढ चढ कर पसंद कर रहे हैं। आपको बता दें कि दर्शकों व श्रोताओं ने विमोचन के दौरान बड़े पर्दे पर इस गीत का लाइव आनंद लिया। यह अनूठी प्रस्तुति सभी को ख़ूब पसंद आया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि व नगरपालिका अध्यक्ष पति सरजू यादव, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष राजेश शर्मा, ग्रीन वैली क्लब के अध्यक्ष संजय गायकवाड़, संबोधन साहित्य संस्थान के अध्यक्ष वीरेंद्र श्रीवास्तव, छत्तीसगढ़ी लोक कला कल्याण के प्रदेश उपाध्यक्ष परमेश्वर सिंह, डी.के श्रीवास्तव, राकेश गुप्ता, अरविंद सराफ़, अरुण अग्रवाल, डॉ.करण, पार्षद जमील शाह, सुनैना विश्वकर्मा सहित पुष्करलाल तिवारी, श्रवण विश्वकर्मा, अमित दीवान सहित सैकड़ों की संख्या में श्रोता उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन वीरांगना श्रीवास्तव ने किया।

ब्यूरो रिपोर्ट 

buzz4ai
Recent Posts