गंदा पानी से चिरमिरी में जीवन से खिलवाड़ – चिरमिरी में तबाही का इंतजार कर रहा है नगर निगम- अशोक श्रीवास्तव

मनेंद्रगढ़। चिरमिरी नगर निगम क्षेत्र में जनजीवन भारी संकट में है। टायफाइड और पीलिया जैसी बीमारियाँ फैल रही हैं, लेकिन न नगर निगम हरकत में है, न महापौर, न स्वास्थ्य मंत्री। भाजपा शासित नगर निगम आज पूरी तरह से पंगु बन गया है।

जिला कांग्रेस कमेटी मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा “महापौर

और स्वास्थ्य मंत्री खुद सीलबंद ब्रांडेड पानी पी रहे हैं, जबकि जनता गंदा, बदबूदार और दूषित पानी पीने को मजबूर है। न तो गाजर घास की सफाई हो रही है और न ही ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, ना ही फागिंग मशीन का उपयोग हो रहा है। यह जनता के जीवन के साथ घोर खिलवाड़ है।

श्रीवास्तव ने चेतावनी देते हुए कहा “अगर शीघ्र समाधान नहीं हुआ, तो नगर निगम द्वारा सप्लाई किए जा रहे उसी गंदे पानी को बोतलों में भरकर महापौर और आयुक्त को पिलाया जाएगा, ताकि उन्हें अहसास हो सके कि जनता किस जहरीले हालात में जी रही है।” अशोक श्रीवास्तव ने आगे कहा कि “भाजपा सरकार हाथ पर हाथ धरे बैठी है। निगम प्रशासन को बार-बार आगाह किया गया, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। अगर आयुक्त ने त्वरित कार्रवाई नहीं की, तो कांग्रेस आयुक्त और महापौर के खिलाफ मोर्चा खोलेगी और जनता की आवाज़ बुलंद करेगी ।” कांग्रेस पार्टी स्पष्ट करती है कि जनहित की यह लड़ाई अब सड़क पर लड़ी जाएगी और जब तक जनता को स्वच्छ पानी और साफ वातावरण नहीं मिलेगा, तब तक संघर्ष जारी रहेगा।

ब्यूरो रिपोर्ट 

buzz4ai
Recent Posts