छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चिंगरापगार झरना बरसात के मौसम में पर्यटकों की पहली पसंद चिंगरापगार झरना देखने उमड़ा पर्यटकों का भीड़।

गरियाबंद / – छत्तीसगढ़ का प्रसिद्ध पर्यटन स्थल चिंगरापगार झरना बरसात के मौसम में पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बन गया है। गरियाबंद से नजदीक नेशनल हाईवे से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर स्थित यह झरना अपनी प्राकृतिक सुंदरता के लिए जाना जाता है।

प्रकृति की गोद में 120 फीट की ऊंचाई से गिरता पानी और हरी-भरी वादियां पर्यटकों का मन मोह लेती हैं जहां वे पानी में भीगकर प्रकृति का आनंद लेने से खुद को रोक नहीं पाते हैं। वन विभाग ने इस स्थल को और आकर्षक बनाने के लिए कई प्रयास किए हैं।

पत्थरों पर वन भैंसा, बाघ, मोर, भालू, हिरण जैसी कलाकृतियां उकेरी गई हैं, जो पर्यटकों के बीच सेल्फी पॉइंट के रूप में लोकप्रिय हो रही हैं। पहले अंतिम 100 मीटर की यात्रा में बड़े बड़े पत्थरों के कारण पर्यटकों को परेशानी होती थी, लेकिन वन विभाग ने इसे ठीक करवाकर सुगम बनाने का प्रयास किया है।

ब्यूरो रिपोर्ट 

buzz4ai
Recent Posts