दरअसल शिवराज चौहान छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे। जहां वो छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा, बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े के साथ सरगुजा के लिए क्षेत्र में निकले। उनकी गाड़ी जैसे ही मैनपाट ब्लॉक के पास पहुंची तभी गाड़ी के ड्राइवर ने ढलान में न्यूट्रल करके जैसे ही ब्रेक छोड़ा, गाड़ी ऊंचाई की ओर चलने लगी। इसको देखकर केंद्रीय मंत्री बहुत खुश हुए।

शिवराज सिंह चौहान ने गाया गाना

इसी दौरान वो सरगुजा के उस स्थान पर पहुंचे जहां पानी नीचे से ऊपर उल्टा बहता है। इस स्थान को उल्टा पानी भी कहा जाता है। वहां पहुंचने के बाद शिवराज पूरी तरह से हैरान रह गए। उन्होंने कहा, ‘मैंने आजतक ऐसा नहीं देखा कि पानी नीचे से ऊपर की दिशा में बह रहा हो। इसके वैज्ञानिक कारण क्या हैं, ये देखने और जानने पड़ेंगे। ये चमत्कार है पूरा अद्भुत है। इस जगह को और विकसित एवं प्रचारित करना चाहिए ताकि प्रकृति के इस चमत्कार को लोग अपनी आंखों से देखें। देखिए किस तरह से पानी नीचे से ऊपर बह रहा है।’ इसके साथ ही शिवराज ने कागज की नाव भी बहते पानी में छोड़ा जो तेजी से आगे बढ़ने लगी। शिवराज ने इस दौरान मशहूर गजल गायक रहे जगजीत सिंह के चार लाइनें भी गुनगुनाई। ‘वो कागज की कस्ती वो बारिश का पानी…।’

ब्यूरो रिपोर्ट छत्तीसगढ़बन्धु