कलेक्टर ने अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी, लाइट, मशीनरी नलकूप एवं गेट उपसंभाग बैकुण्ठपुर को जारी किया कारण बताओ नोटिस

एमसीबी/ जिला प्रशासन ने विधायक मद के वर्षों से लंबित पड़े कार्यों पर अंकुश लगाने के लिए सख्त रुख अपनाते हुए बड़ी प्रशासनिक कार्रवाई शुरू कर दी है। कलेक्टर डी. राहुल वेंकट ने अनुविभागीय अधिकारी विद्युत यांत्रिकी, लाइट, मशीनरी नलकूप एवं गेट उपसंभाग बैकुण्ठपुर को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक विधानसभा क्षेत्र भरतपुर-सोनहत में स्वीकृत हैण्डपंप उत्खनन, डीप बोर, नलकूप खनन और हैण्डपंप स्थापना से जुड़े कुल 74 अपूर्ण कार्यों को लेकर जारी किया गया है।
नोटिस के अनुसार 02 दिसंबर 2025 को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में इन सभी कार्यों की समीक्षा बैठक बुलाई गई थी, लेकिन अनुविभागीय अधिकारी बिना आवश्यक जानकारी और बिना कार्यों की वर्तमान स्थिति बताए बैठक में शामिल हो गए। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कार्यों की सूची के साथ जानकारी न बता पाना घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है जो सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 तथा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना मार्गदर्शिका 2023 की कंडिका 3.4 का स्पष्ट उल्लंघन बताया गया है। जिला प्रशासन ने पूछा है कि प्रगति न होने की स्थिति में इन कार्यों को निरस्त कर जिम्मेदारी तय क्यों न की जाए। साथ ही नियमानुसार आरआरसी जारी कर ब्याज सहित राशि की वसूली की कार्रवाई क्यों न शुरू की जाए। प्रशासन ने चेतावनी दी है कि अधिकारी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई का प्रस्ताव भी शासन को भेजा जा सकता है।
अधिकारियों को दो दिनों के भीतर व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होकर सभी 74 कार्यों की वर्तमान स्थिति की अद्यतन सूची प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित समय पर जवाब नहीं देने या असंतोषजनक जवाब मिलने की स्थिति में एक पक्षीय कार्रवाई की चेतावनी भी दे दी गई है, जिसकी जिम्मेदारी संबंधित अधिकारी की होगी।

buzz4ai
Recent Posts