शा.उ.मा.वि. देवाडांड में “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” अभियान के तहत कहानी एवं भाषण प्रतियोगिता का हुआ आयोजन।

एमसीबी/13 नवम्बर 2025/ भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” के अंतर्गत आज शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय देवाडांड खड़गवां में बाल दिवस के उपलक्ष्य में एक प्रेरणादायी एवं सृजनात्मक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर बालिकाओं की रचनात्मकता, आत्मविश्वास और उत्साह से सराबोर रहा।

बालिकाओं ने दिखाया अपने सपनों का उज्ज्वल भविष्य
कार्यक्रम की थीम “हर बालिका राष्ट्र की पूंजी” रही, वहीं कहानी लेखन प्रतियोगिता का विषय “मेरे सपनों का भविष्य” रखा गया। इस प्रतियोगिता में बालिकाओं ने अपने मन के विचारों, सपनों और आकांक्षाओं को प्रभावशाली शब्दों में पिरोकर प्रस्तुत किया। उनकी कहानियों में जहां आत्मनिर्भरता की झलक थी, वहीं एक सशक्त भारत के निर्माण का भाव भी स्पष्ट दिखाई दिया।

आत्मविश्वास और अभिव्यक्ति को देना नई दिशा
इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं के आत्मविश्वास को सशक्त बनाना, उनकी सोच को दिशा देना और उन्हें अपने सपनों को साकार करने के लिए प्रेरित करना था। प्रतियोगिता के दौरान छात्राओं ने अपनी रचनाओं से साबित किया कि यदि अवसर मिले, तो हर बालिका समाज और राष्ट्र दोनों के लिए परिवर्तन की धारा बन सकती है।

प्रशासनिक नेतृत्व और मार्गदर्शन
कार्यक्रम का आयोजन जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर डी. राहुल वेंकट के निर्देशानुसार तथा जिला कार्यक्रम अधिकारी आर.के. खाती के मार्गदर्शन में किया गया। पूरे कार्यक्रम का कुशल संचालन जिला मिशन समन्वयक श्रीमती तारा कुशवाहा ने किया।

विशेष अतिथियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर मिशन शक्ति महिला एवं बाल विकास विभाग से वित्तीय साक्षरता समन्वय विशेषज्ञ श्रीमती अनीता कुमारी शाह तथा सखी वन स्टॉप सेंटर की काउंसलर सुश्री अमीषा कुशवाहा की उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। साथ ही विधिक सेवा प्राधिकरण से श्रीमती अंजनी यादव ने भी अपने मार्गदर्शन और सहयोग से आयोजन को प्रभावशाली बनाया।

श्रेष्ठ कहानियों का हुआ चयन – बालिकाओं का आत्मविश्वास सराहा गया
प्रतियोगिता में शामिल बालिकाओं ने जिस उत्साह से अपनी कहानियां प्रस्तुत की, वह सराहनीय रहा। निर्णायकों द्वारा श्रेष्ठ कहानियों का चयन किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रोत्साहन पुरस्कार प्रदान किए गए। विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने सभी बालिकाओं को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं और कहा कि ऐसे आयोजन बालिकाओं को न केवल आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हैं बल्कि समाज में सकारात्मक परिवर्तन का संदेश भी फैलाते हैं।
           ब्युरो रिपोर्ट
buzz4ai
Recent Posts