झुमका जलाशय के टापू में ‘फंसे 4 लोगों‘ को बचाया नाव पलटने से बड़ी दुर्घटना टली, एनडीआरएफ ने किया मॉकड्रिल

कोरिया 13 नवम्बर 2025/ राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, भारत सरकार द्वारा जारी वार्षिक कैलेंडर वर्ष 2025-26 के तहत आज झुमका डैम में जिला स्तरीय मॉक अभ्यास (अपग्रेडिंग) एनडीआरएफ के अधिकारियों के सहयोग से आयोजित किया गया।

अभ्यास के दौरान झुमका जलाशय के टापू में फंसे चार लोगों को रेस्क्यू टीम ने सफलतापूर्वक बाहर निकाला।इसी बीच एक नाव अचानक पलटने से दो लोग पानी में गिर गए, बचाव-बचाव की आवाज सुनते ही आपदा प्रबंधन दल के सदस्यों ने जान जोखिम में डालकर सुरक्षित निकाला। सभी पीड़ितों को बाहर निकालने के बाद फायर कर्मियों द्वारा एम्बुलेंस से स्वास्थ्य टीम तक पहुँचाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने तत्काल प्राथमिक उपचार दिया।

आपदा में बचाव के व्यावहारिक उपाय बताए गए
मौके पर मौजूद एनडीआरएफ व जिला आपदा प्रबंधन दल के अधिकारियों ने समझाया कि बाढ़ जैसी स्थिति में घबराएं नहीं, ऊँचे स्थानों पर जाएं, बच्चों और बुजुर्गों को प्राथमिकता दें तथा नाव या रस्सी का उपयोग कर बचाव दल का सहयोग करें। साथ ही बिजली उपकरणों से दूरी बनाए रखने, साफ पानी का उपयोग करने जैसे सुरक्षा उपायों की जानकारी भी दी गई।

तैयारी और समन्वय की मिली झलक
जिला सेनानी एवं अग्निशमन विभाग द्वारा इस अभ्यास हेतु होमगार्ड, बचाव दल, मोटर बोट सहित आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराए गए। इस मॉकड्रिल से जिला प्रशासन की तैयारियों का आकलन हुआ और ग्रामीणों को आपदा से निपटने का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त हुआ। एनडीआरएफ अधिकारियों ने गैस सिलेंडर में आग लगने पर सुरक्षित उपायों का भी प्रदर्शन किया।

अभ्यास का उद्देश्य
इस मॉकड्रिल का उद्देश्य जलाशय क्षेत्र में संभावित बाढ़ की स्थिति में राहत एवं बचाव कार्य की तत्परता का परीक्षण करना और ग्रामीणों को आत्मरक्षा के उपाय सिखाना था। ऐसे अभ्यास समय-समय पर होते रहने से जनहानि को कम करने और आपदा की स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया देने में मदद मिलेगी।

संयुक्त कलेक्टर श्री अमित गुप्ता, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, सोनहत एसडीएम श्री अंशुल वर्मा, बैकुंठपुर एसडीएम श्री उमेश कुमार पटेल सहित पुलिस बल, जिला सेनानी बल, जनसंपर्क विभाग, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, फायर ब्रिगेड एवं आपदा प्रबंधन दल के अधिकारी और कर्मचारी और बड़ी संख्या में युवा व छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts