एमसीबी/06 नवम्बर 2025/ तहसील मनेन्द्रगढ़ में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण 2026 के अंतर्गत बूथ लेवल अधिकारियों (बी.एल.ओ.) का 01 नवम्बर 2025 को प्रशिक्षण कार्यक्रम जनपद पंचायत सभाकक्ष में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण का उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन एवं त्रुटिरहित बनाना है, ताकि प्रत्येक पात्र नागरिक को मताधिकार से जोड़ा जा सके। कार्यक्रम में एसडीएम लिंगराज सिदार, मास्टर ट्रेनर टी. विजय गोपाल राव, सुशील तिवारी, आर.के. पांडे, तहसीलदार श्रुति धुर्वे एवं उमंग जैन उपस्थित रहे। अधिकारियों ने बी.एल.ओ. को घर-घर सर्वेक्षण, नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने, दस्तावेज़ सत्यापन तथा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से अद्यतन प्रक्रिया का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान किया।

एसडीएम सिदार ने कहा कि “मतदाता सूची लोकतंत्र की रीढ़ है, और बी.एल.ओ. इस प्रक्रिया की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी हैं।” उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक बी.एल.ओ. अपने क्षेत्र में पूरी निष्ठा और पारदर्शिता के साथ कार्य करें, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से वंचित न रह जाए।
प्रशिक्षण के पश्चात बी.एल.ओ. द्वारा तहसील क्षेत्र में घर-घर जाकर मतदाता सूची सत्यापन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। सर्वे के दौरान नए नाम जोड़े जा रहे हैं, जबकि मृत एवं स्थानांतरित मतदाताओं के नाम हटाने की प्रक्रिया भी जारी है।
मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्यक्रम
सर्वे अवधि 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर 2025 तक
प्रारंभिक मतदाता सूची प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025
दावे एवं आपत्तियां स्वीकार 9 दिसंबर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक
सुनवाई एवं सत्यापन 31 जनवरी 2026 तक
अंतिम मतदाता सूची प्रकाशन 7 फरवरी 2026

अधिकारियों ने नागरिकों से अपील की है कि बी.एल.ओ. के सर्वे के दौरान सहयोग करें और यदि किसी का नाम सूची में नहीं है या कोई त्रुटि हो तो तत्काल सूचना दें, ताकि हर पात्र मतदाता को अपने लोकतांत्रिक अधिकार का अवसर मिल सके।
ब्युरो रिपोर्ट





