मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर जिले में सड़कों का होगा कायाकल्प, 13 मार्गों पर बीटी पेंच कार्य प्रगति पर।

एमसीबी 06 नवम्बर 2025/छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ग्रामीण एवं शहरी संपर्क मार्गों को सुदृढ़ बनाने की दिशा में निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में लोक निर्माण विभाग, संभाग मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में सड़क विकास कार्य तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। विभाग द्वारा कुल 13 प्रमुख मार्गों, 160.80 किलोमीटर की लंबाई में बीटी पेंच कार्य के लिए ₹399.18 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति प्राप्त की गई है।


सड़क अवसंरचना को बेहतर बनाने की इस योजना के तहत अब तक 40.30 किलोमीटर सड़क निर्माण कार्य सफलतापूर्वक पूरा किया जा चुका है। वहीं शेष 120.50 किलोमीटर मार्गों पर बीटी पेंच का कार्य युद्धस्तर पर जारी है। विभाग का लक्ष्य है कि सभी कार्यों को 31 दिसंबर 2025 तक समयबद्ध रूप से पूर्ण कर लिया जाए।

इन मार्गों के निर्माण पूर्ण होने पर क्षेत्र के निवासियों को सुगम एवं सुरक्षित आवागमन की सुविधा मिलेगी। साथ ही कृषि, व्यवसाय, आपातकालीन सेवाओं और पर्यटन गतिविधियों को भी नई गति मिलेगी।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों ने इस विकासात्मक कदम का स्वागत किया है और आशा जताई है कि सड़कें बनने से गांवों और कस्बों तक परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी तथा आर्थिक गतिविधियों में वृद्धि होगी।
लोक निर्माण विभाग द्वारा यह कार्य जिले के समग्र विकास और कनेक्टिविटी को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होंगे।

             ब्युरो रिपोर्ट
buzz4ai
Recent Posts