गणेश चतुर्थी पर रहेगी छुट्टी, इंदौर से उज्जैन तक चलेगी मेट्रो, थानों में पुलिस अधिकारियों को मिलेंगे टैबलेट

भोपाल: एमपी कैबिनेट की मीटिंग में कई बड़े फैसले लिए गए हैं। गणेश चतुर्थी के मौके पर प्रदेश में अवकाश रहेगा। इसके साथ ही हर बोर्ड में एक लोक अभियोजन अधिकारी रहेगा। इसके लिए कैबिनेट ने 610 पदों की स्वीकृति प्रदान की है। थानों में पुलिस अधिकारियों को जांच के लिए टैबेलेट दिए जाएंगे। शुरुआत में 1732 टैबलेट दिए मिलेंगे। मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि चरणबद्ध तरीके से कुल 25,000 टैबलेट खरीदे जाएंगे।

उज्जैन से इंदौर के बीच में चलेगी मेट्रो

इसके साथ ही मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि उज्जैन से इंदौर के बीच में मेट्रो ट्रेन चलेगी। इसे लेकर कैबिनेट ने मंजूरी प्रदान की है। इंदौर से पीथमपुर के बीच भी मेट्रो ट्रेन चलेगी। इस प्रोजेक्ट का अभी डीपीआर बन रहा है। उज्जैन से पीथमपुर की दूरी 84 किमी है। सर्वे का काम सिंहस्थ तक पूरा हो जाएगा।

गणेश चतुर्थी पर रहेगा अवकाश

वहीं, गणेश चतुर्थी पर पूरे एमपी में अब सामान्य अवकाश रहेगा। सीएम ने कहा है कि मध्य प्रदेश में सामान्य अवकाश रखा जाएगा। साथ ही सामान्य प्रशासन विभाग को अवकाशों की समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

डायरेक्ट होंगे नगरपालिका और नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव

इसके साथ ही मध्य प्रदेश में नगरपालिका और नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव डायरेक्ट होंगे। इसे लेकर मध्य प्रदेश की सरकार अध्यादेश लेकर आएगी। अभी की व्यवस्था में अराजकता की स्थिति रहती है। साथ ही विवाद की स्थिति उत्पन्न हो जाती है।

इसके साथ ही विद्युत ताप गृहों में अब कोयले की कमी नहीं होने दी जाएगी। कोयले की भरपाई के लिए एमपी सरकार भारत सरकार से बात करेगी।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts