मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में चेक पोस्ट पर अवैध वसूली चल रही है। जिससे तंग आकर एक ट्रक ड्राइवर ने ऐसा काम किया कि भागकर पुलिस पहुंची और ड्राइवर को समझाइश दी।
शिवपुरी : मध्य प्रदेश के शिवपुरी-झांसी फोरलेन हाईवे पर दिनारा बैरियर पर ट्रक चालकों से अवैध वसूली रुक नहीं रही है। दिनारा बैरियर मध्य प्रदेश और यूपी को जोड़ता है और दोनों राज्यों की सीमा लगती है। यहां पर ट्रक चालकों से आरटीओ और पुलिसकर्मी मनमानी करते हैं और अवैध वसूली करते हैं। जिससे परेशान होकर एक ट्रक ड्राइवर ने फांसी का फंदा लगाकर पेड़ पर चढ़कर प्रदर्शन किया।
दरअसल, अवैध वसूली से परेशान एक ट्रक चालक ने अनोखा प्रदर्शन किया। दिनारा थाना क्षेत्र के यूपी बॉर्डर स्थित सिकंदरा आरटीओ चेक पॉइंट पर अवैध वसूली से दुःखी होकर एक चालक ट्रक पर चढ़ गया। गले में फांसी का फंदा बांध लिया और खुद ही मोबाइल से वीडियो बनाकर शेयर कर दिया। दिनारा थाना पुलिस ने समझाकर चालक को नीचे उतारा और शिकायती आवेदन लेकर जांच शुरू कर दी है।
पैसे नहीं दिए तो चालान काट दिया
राजस्थान के जोधपुर स्थित जांगुवास निवासी श्रवण राम (33) पुत्र हरिराम विश्नोई का कहना है कि मेरा खुद का 6 चक्का ट्रक है। ट्रक में 23 अगस्त 2025 को रांची-झारखंड से उदयपुर-राजस्थान के लिए केबल ड्रम भरकर ले जा रहा था। 25 अगस्त की शाम 4 बजे सिकंदरा आरटीओ बैरियर पहुंचा। बैरियर लगाकर मुझे रोका। रुककर अपनी गाड़ी के कागज दिखाए। सारे कागज कंप्लीट होने के बावजूद भी मुझसे आरटीओ के कर्मचारियों ने धमकाकर अवैध रूप से 500 रु. मांगे।
ब्युरो रिपोर्ट





