चंबा। हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। जिले के तीसा के अंतर्गत एक कार सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई।
मृतकों में सरकारी स्कूल के शिक्षक राजेश कुमार की पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल है । अपने साले हेमराज की स्विफ्ट कार में वह अपने दोनों बच्चों (लड़की 17 साल व लड़का 15 साल) को बनीखेत से वापस घर ला रहे थे । राजेश अपनी पत्नी हंसों के साथ बनीखेत में पढ़ाई कर रहे बच्चों को लाने गए थे । कार में उनका साला हेमराज उर्फ फौजी भी सवार था।
बनीखेत से लौट रहा था परिवार
इसके अलावा एक गांव के अन्य व्यक्ति राकेश कुमार ने भी गाड़ी में लिफ्ट ली थी। बनीखेत के वापस लौट रहे फौजी की स्विफ्ट कार गांव से करीब एक किलोमीटर पहले चनवास नामक स्थान से पहले दुर्घटना ग्रस्त हो गई। इस कारण कार 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी । इसमें कुल 6 (2 बच्चे ,2 महिलाएं और 2 पुरुष ) सवार थे,जिनकी सभी की मौत हो गई है
सीएम सुक्खू ने जताया दुख
घटना पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी दुख जताया है। सीएमओ द्वारा एक्स पर लिखा गया कि चंबा जिला के तीसा के चनवास में हुई कार दुर्घटना में 6 लोगों के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद एवं पीड़ादायक है। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।
ब्यूरो रिपोर्ट





