रायगढ़ा में बाल-बाल बची कोरबा लिंक एक्सप्रेस, ट्रैक पर गिरा विशाल पत्थर; ड्राइवर ने लगाई इमरजेंसी ब्रेक

भुवनेश्वर। रायगढ़ा शहर के पास एक बड़ी रेल दुर्घटना होते-होते बच गई, जब मझिघरिया मंदिर के समीप रेलवे ट्रैक पर अचानक एक बड़ा पत्थर गिर गया।

यह घटना बीती रात लगभग 12 बजे की है, जब विशाखापत्तनम से कोरबा जा रही लिंक कोरबा एक्सप्रेस उसी ट्रैक पर गुजर रही थी। शुक्र है कि ट्रेन चालक ने समय रहते सतर्कता दिखाई और तेज आवाज सुनते ही इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दिया।

ट्रेन चालक की सतर्कता ने बचाई सैकड़ों जानें

मध्यरात्रि के समय हुए इस घटनाक्रम में यदि चालक ने तत्परता नहीं दिखाई होती, तो एक भीषण रेल हादसा हो सकता था। रेलवे सूत्रों के अनुसार, पत्थर का आकार काफी बड़ा था और यदि ट्रेन उससे टकरा जाती, तो डिब्बे पटरी से उतर सकते थे, जिससे यात्रियों की जान को गंभीर खतरा हो सकता था।

buzz4ai
Recent Posts