रायपुर में रात को चाकूबाजी, जेल से छूटे बदमाश ने किया हमला

रायपुर में देर रात एक बार फिर अपराध ने सर उठाया जब टिकरापारा थाना क्षेत्र में चाकूबाजी की सनसनीखेज घटना सामने आई। पुलिस के मुताबिक, यह वारदात कुख्यात निगरानी बदमाश राजा बैजड ने अंजाम दी, जिसने पुरानी रंजिश के चलते मोना तेली पर जानलेवा हमला कर दिया।

घटना उस वक्त हुई जब मोना तेली अपने दोस्त बाबू GST का जन्मदिन मना कर घर लौट रहा था। रास्ते में राजा बैजड ने उसकी कार रुकवाई और चाकू से उस पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। इस हमले में मोना गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि राजा बैजड हाल ही में जेल से रिहा हुआ था। वह पहले भी कई आपराधिक मामलों में संलिप्त रहा है और पुलिस की निगरानी सूची में शामिल है। मोना से उसकी पुरानी रंजिश थी, जिसका बदला लेने के लिए उसने इस हमले को अंजाम दिया।

वारदात के बाद से आरोपी फरार है और पुलिस उसकी सरगर्मी से तलाश कर रही है। इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। टिकरापारा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही आरोपी को पकड़ने का भरोसा दिलाया है।

buzz4ai
Recent Posts