भोजपुरी इ़ंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में रहते हैं। खेसारी लाल एक एक्टर होने के साथ-साथ एक शानदार सिंगर भी है। उनके गाने चंद दिनों में ही वायरल हो जाते है। यूट्यूब पर खेसारी लाल यादव का सिक्का चलता है। इस बीच खेसारी लाल यादव ने एक बार फिर से इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। उनका एक गाना सामने आया है, जिसमें वो भोजपुरी इंडस्ट्री की बोल्डनेस क्वीन नम्रता मल्ला के साथ दिल खोलकर रोमांस करते नजर आ रहे हैं।
रिलीज हुआ खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला का नया गाना
भोजपुरी स्टार खेसारी लाल और नम्रता मल्ला की जोड़ी ने एक बार फिर से धमाल मचाया है। इन दोनों का गाना ‘कमर के कमाई’ हाल ही में रिलीज हुआ है। इस गाने में नम्रता मल्ला अपने लटके-झटके दिखा रही हैं। वहीं इस गाने में खेसारी लाल यादव ने अपना बॉडी दिखाया है। बता दें कि सामने आए इस गाने में खेसारी लाल यादव और नम्रता मल्ला ने जमकर डांस किया है। लोगों को इन दोनों का अंदाज काफी पसंद आ रहा है। यही वजह है कि खेसारी और नम्रता के इस गाने को काफी कम समय में 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।