Ram Mandir: 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन होने वाला है. इसे लेकर तैयारियां अब अपने अंतिम चरण में हैं. रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर प्रत्येक भक्त उत्साहित है, और हर कोई अपने-अपने हिसाब से रामलला की सेवा करना चाहता है. इसी बीच आगरा से एक बड़ी खबर सामने आई है. आगरा में विश्व की सबसे विराट रामायण तैयार की जा रही है.
राम मंदिर को भेंट करने के लिए बनाई जा रही दुनिया की सबसे बड़ी रामायण का वजन 3000 किलोग्राम होगा. इसकी लंबाई की बात करें तो ये 9 फिट लंबी और 5 फिट चौड़ी होगी. इसके साथ ही इस विराट रामायण के पन्ने स्टील के होंगे. ये पन्ने इतने भारी होंगे कि इन्हें पलटने के लिए सेंसर मोटर की जरूरत पड़ेगी.
धार्मिक ग्रंथों को सुरक्षित रखने का है उदेश्य
श्री कृष्ण ग्रंथालय धरोहर संस्थान द्वारा बनाए जा रहे विराट रामायण के हर एक पन्ने का वजन करीब 100 किलो होगा. इन स्टील के पन्नों के ऊपर रामायण के शब्दों और चौपायियों को उकेर कर लिखा गया है. इसके बाद इसमें रंग भरकर रामायण के शब्दों को तैयार किया गया है. खास बात ये है कि इसे बनाने में करीब 1 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. स्टील का रामायण बनाने के पीछे श्री कृष्ण ग्रंथालय धरोहर संस्थान का उद्देश्य धार्मिक ग्रंथों को जीवन पर्यंत सदैव सुरक्षित रखने का है.
राम मंदिर के वर्षगांठ पर की जाएगी भेंट
अभी विराट रामायण का मॉडल तैयार हो चुका है, जिसे यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंप दिया जाएगा. इसके बाद अगले साल राम मंदिर की पहली वर्षगांठ पर विराट रामायण को मंदिर को सौंपा जाएगा. इस बारे में जानकारी देते हुए श्री कृष्ण ग्रंथालय धरोहर संस्थान की अध्यक्ष आराध्या सैनी ने कहा कि ‘अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा होनी है जिसके चलते पूरा देश राममय दिख रहा है और हमारा उद्देश्य रहता है कि हम अपने ग्रंथों को सुरक्षित कैसे रख सकें इसलिए हमने स्टील से विराट रामायण बनाने का मन बनाया’. उन्होंने बताया कि संस्था के सदस्यों ने मिलकर इसका अभी छोटा मॉडल तैयार कर लिया है.