मुंबई : एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति विक्की जैन ‘बिग बॉस 17’ से खूब सुर्खियां लूट रहे हैं। वे शो जीतने के लिए पूरा दम लगा रहे हैं। ऐसे में दोनों के बीच तनाव भी बढ़ता जा रहा है। अंकिता घर में बार-बार दिवंगत एक्स बॉयफ्रेंड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का जिक्र करती दिखती हैं। यह बात विक्की और उनके परिवार वालों को पसंद नहीं आ रही।
इस बीच अंकिता की मां वंदना लोखंडे ने उन्हें चेतावनी देते हुए कहा है कि वो सुशांत के बारे में बात न करें। दरअसल ‘बिग बॉस’ में शुरू हुए ‘फैमिली स्पेशल वीक’ में सबसे पहले अंकिता की मां ने घर में एंट्री की। मां ने अंकिता को सलाह दी कि वो विक्की से तमीज से पेश आए। दोनों का इस तरह से झगड़ा करना बाहर पूरी तरह से गलत मैसेज दे रहा है।
सुशांत के बारे में बातें करना बंद कर दें, क्योंकि अब विक्की उनके पति हैं। इस पर अंकिता ने सफाई देते हुए कहा कि मैंने कभी सुशांत के बारे में इतनी बातें नहीं की हैं, वो तो मुनव्वर और अभिषेक उनके बारे में पूछते रहते हैं और अभिषेक तो सुशांत के बहुत बड़े फैन हैं। मैं सिर्फ उन्हें ये बताती हूं कि वो कितने टैलेंटेड थे। आखिर में अंकिता ने कहा कि वह आगे से इस तरह की बातें नहीं करेंगी और पूरी कोशिश करेंगी कि उनकी हरकतों से विक्की की फैमिली को किसी भी प्रकार की शर्म महसूस न हो।
उल्लेखनीय है कि अंकिता और सुशांत ने जी टीवी पर प्रसारित होने वाले सीरियल ‘पवित्र रिश्ता’ में कई साल तक काम किया था। सुशांत की जून 2020 में संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई थी। अंकिता ने करीब दो साल पहले विक्की से शादी कर ली। हाल ही अंकिता की दोस्त कंगना रनौत ने उनका समर्थन करते हुए कहा था कि शो जीतने से ज्यादा जरूरी परिवार बचाना है। दोनों एक्ट्रेस ‘मणिकर्णिका’ फिल्म में थीं।