राकेश खरे / अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ की 108 वीं कार्यसमिति बैठक नागपुर में लिए गए निर्णय के तहत सीएमपीएफ में हो रहे घोटाले को लेकर महासंघ द्वारा अध्यक्ष- सह- प्रबंध निदेशक, कोल इंडिया प्रबंधन को कई पत्र लिखे गए, लेकिन कोई सुधार नहीं हुई साथ ही कोल इंडिया के कोयला प्रक्षेत्र में कार्यरत ठेका कर्मियों के अधिकारों का धड़ल्ले से शोषण किया जा रहा है । इसके पश्चात महासंघ ने सीएमपीएफ तथा ठेका कर्मियों के मुद्दों को लेकर आंदोलन करने का एक बड़ा निर्णय लिया । वर्तमान में कोयला खान भविष्य निधि (सीएमपीएफ) में हुए लगभग 900 करोड़ रुपए घोटाले की सीबीआई से जांच की मांग तथा कोयला क्षेत्र में कार्यरत ठेका मजदूर के अधिकारों का हो रहे शोषण के खिलाफ अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ के आह्वान पर भारतीय कोयला खदान मजदूर संगठन, बिलासपुर के द्वारा दिनांक- 8, 9, 10 जनवरी 2024 को कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा, दीपका, केंद्रीय कर्मशाला, कोरबा एवं गेवरा तथा मुख्यालय बिलासपुर में गेट मीटिंग के माध्यम से कर्मचारियों के बीच जन जागरण का कार्यक्रम लगातार तीन दिवस सभी क्षेत्र व इकाइयों में किया गया । तत्पश्चात दिनांक- 11 जनवरी 2024 को भारी संख्या में स्थाई एवं ठेका कर्मचारी सभी क्षेत्रीय महाप्रबंधक कार्यालय के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए क्षेत्रीय महाप्रबंधकों के माध्यम से माननीय प्रहलाद जोशी, संसदीय कार्य मंत्री एवं कोयला मंत्री, भारत सरकार, नई दिल्ली के नाम ज्ञापन सौंपा गया। संगठन की प्रमुख मांगे निम्नलिखित है:- सीएमपीएफ में हुए DHFL निवेश घोटाले की सीबीआई जांच हो तथा दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो । DHFL कंपनी से 727.67 करोड रुपए की राशि वसूलकर सीएमपीएफ में यथाशीघ्र जमा किया जाए। सीएमपीएफ को पूर्ण रूप से ऑनलाइन करते हुए पेंशनरों के लिए अलग से ऑनलाइन पोर्टल बनाया जाए ताकि जीवित प्रमाण पत्र एवं शिकायत सीधे सीएमपीएफ कार्यालय में प्रेषित किया जा सके। CMPF की क्षेत्रीय त्रिपक्षीय समिति की बैठक प्रत्येक माह में सुनिश्चित किया जाए। सेवानिवृत कर्मियों को सीएमपीएफ का भुगतान सेवानिवृत्ति के दिन ही किया जाए। सेवानिवृत कर्मियों का रिवाइज्ड पेंशन पेमेंट (PPO) ऑर्डर एवं रिवाइज्ड पेंशन का कार्य यथा शीघ्र पूरा किया जाए। सभी ठेका मजदूरों को जॉब सिक्योरिटी दी जाए। सभी ठेका मजदूरों को एचपीसी वेजेस में सम्मिलित किया जाए। सभी ठेका मजदूरों को कंपनी के रिक्त आवास आवंटित किया जाए। सभी ठेका मजदूरों को पीएलआर/ बोनस का भुगतान हर वर्ष दीपावली के पूर्व किया जाए। सभी ठेका मजदूरों को 8 घंटे का काम सुनिश्चित किया जाए। सभी ठेका मजदूरों को सामाजिक सुरक्षा (सीएमपीएफ, पेंशन, ग्रेच्युटी, ग्रुप इंश्योरेंस) प्रदान कर ठेका श्रमिक एवं आश्रितों को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान किया जाए। उक्त मांगों पर यदि कोल इंडिया प्रबंधन एक निश्चित समय अवधि के भीतर उचित निर्णय नहीं लेते हैं तो महासंघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलनात्मक कार्यक्रम सुनियोजित है जैसे:- दिनांक- 12 फरवरी 2024 को सीएमपीएफ क्षेत्रीय आयुक्त कार्यालय रांची के समक्ष विशाल धरना प्रदर्शन एवं 15 फरवरी 2024 को सीएमपीएफ मुख्यालय, धनबाद के समक्ष धरना प्रदर्शन तथा दिनांक- 23 फरवरी 2024 को कोल इंडिया मुख्यालय, कोलकाता के समक्ष राष्ट्रीय स्तर पर विशाल धरना प्रदान किया जाएगा।