संसद के बंद कमरे में 2 घंटे तक क्या हुआ? PM मोदी-शाह और राहुल की ‘सीक्रेट’ मीटिंग की सच्चाई सामने आई

भारतीय राजनीति में आज एक बेहद दुर्लभ और चौंकाने वाली तस्वीर देखने को मिली है। संसद भवन के भीतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के बीच करीब दो घंटे तक एक अहम बैठक चली।

बंद कमरे में हुई इस मुलाकात ने सियासी गलियारों में हलचल मचा दी है। हर कोई यह जानने को बेताब है कि आखिर सत्ता और विपक्ष के इन तीन दिग्गजों के बीच इतनी लंबी गुफ्तगू किस मुद्दे पर हुई और इसके क्या मायने हैं।

यह हाई-प्रोफाइल बैठक प्रधानमंत्री के कक्ष में आयोजित की गई थी। इसका मुख्य एजेंडा सेंट्रल इन्फॉर्मेशन कमीशन और सेंट्रल विजिलेंस कमीशन में खाली पड़े अहम पदों को भरना था। सूत्रों के मुताबिक, बैठक में चीफ इन्फॉर्मेशन कमिश्नर और विजिलेंस कमिश्नर जैसे पदों पर नियुक्तियों को लेकर चर्चा हुई। खबर है कि राहुल गांधी ने सरकार द्वारा प्रस्तावित अधिकारियों के चयन पर अपनी असहमति जताई है। इन नियुक्तियों को फाइनल करने के लिए ही यह लंबी मंत्रणा बुलाई गई थी।

‘विदेश नायक’ के दौरे पर छिड़ा सियासी संग्राम

इस बैठक के बीच राहुल गांधी के आगामी बर्लिन दौरे ने एक नया सियासी बवंडर खड़ा कर दिया है। संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राहुल के विदेश जाने की खबरों पर बीजेपी ने तीखा हमला बोला है। बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने राहुल को ‘विदेश नायक’ करार देते हुए तंज कसा कि वे विपक्ष के नेता कम और ‘पर्यटन के नेता’ ज्यादा हैं। पूनावाला ने सोशल मीडिया पर कहा कि सत्र 19 दिसंबर तक चलेगा लेकिन राहुल 15 से 20 दिसंबर तक जर्मनी में रहेंगे, जो उनकी गंभीरता पर सवाल उठाता है। उन्होंने बिहार चुनाव के दौरान राहुल के विदेश में होने का भी जिक्र किया।

buzz4ai
Recent Posts