कड़कड़ाती ठंड में खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर की परिवारों को जरूरत की सभी सामान भेट की,फाउंडेशन के इस सराहनीय कार्य से पीड़ित परिवार खुशी से गदगद हो गए और उन्होंने इसे अतुलनीय बताया। कहते है अपने लिए तो सभी जीते है लेकिन जो दूसरो के दुख दर्द को अपना समझे वही सच्चा मसीहा होता है।ऐसा ही नजारा धमतरी में देखने को मिला जब रेलवे प्रभावित बेघर होने के बाद खुले जगह में बसेरा करने मजबूर लोगो की सुधि रितुराज पवार फाउंडेशन ने ली फरिस्ता बन कर रितुराज पवार फाउंडेशन टीम दागा धर्मशाला पहुँच कर कई जरूरतमंद लोगों की मदद की।कड़कती ठण्ड से बचने गर्म कपडे सहित राशन सामग्री का व्यवस्था कराया।करीब 30 परिवार बेघर होने बाद खाना पकाने की सामग्री भी ख़त्म हो गए है।अब रितुराज फाउंडेशन ने तो मदद किया और सभी संस्थाओ से उन परिवारों को मदद करने की अपील की है।दरअसल रितुराज फाउंडेशन हमेशा जरूरतमंद लोगों के लिए मदद करते हैं। इसी तरह बुधवार को धमतरी के सिहावा चौक के पास के पास खाली जगह पर तिरपाल और साड़ी से तंबू बनाकर रह रहे करीब 30 परिवार बेघर होने के बाद अब उनके पास कुछ खाने की भी कमी हो रही थी। जिसको फाउंडेशन के द्वारा बुधवार को बसेरा कर रहे जगह पर रितुराज फाउंडेशन की टीम पहुंची और करीब 30 परिवारों को ठंड से बचने कम्बल और राशन सामग्रियों का वितरण किया गया। जिसको पाकर परिवारों के चेहरे में खुशी नजर आने लगी। और इसी तरह मदद करने के लिए रितुराज फाउंडेशन ने अन्य संस्थाओं से भी अपील की है। बेघर हुर हुए परिवारों ने रितुराज फाउंडेशन फाउंडेशन के द्वारा सामग्री मिलने के बाद उन्होंने कहा फाउंडेशन द्वारा पूरा राशन सामग्री दिया गया है। साथ ही ठंड से बचने के लिए ब्लैंकेट भी दिया गया।राशन सामग्री मिलने से उनको काफी राहत मिली है।रितुराज फाउंडेशन को धन्यवाद ज्ञापित किया।वहीं उन्होंने कहा ठंड में रहने की भी व्यवस्था हो जाए तो काफी अच्छा होगा। रितुराज फाउंडेशन के सदस्यों ने कहा सेवा भाव के लिए हमेशा अग्रसर रहते हैं।और जो मालूम पड़ा की रेलवे प्रभावित लोग बेघर होने के बाद खुले जगह पर ठंड के बीच बसेरा कर रहे हैं। उनको सुविधा प्रोवाइड करने के लिए रितुराज फाउंडेशन इच्छा प्रकट की जिसके साथ सभी सदस्य मौके पर पहुंचकर उनकी मदद किए हैं। फाउंडेशन के अध्यक्ष रितुराज पवार ने कहा रेलवे प्रभावित लोग हैं।जो की खुले जगह पर रह रहे हैं।और देखा गया था कि रह रहे परिवारों के पास जरूरत की समान नहीं है।उनको कंबल सहित किराना सामान सहित सब्जी भी प्रोवाइड किया गया है। और जरूरत पड़ने पर हमेशा मदद रहेंगे।वहीं रितुराज पवार ने यह भी अपील किया है कि जितने भी समाज सेवी संस्था है वह सभी बेघर परिवारों की मदद करें।पार्षद छोटू वर्मा ने कहा रेलवे प्रभावित करीब 30 परिवार काफी तकलीफ में थे जिनकी भावनाओं को समझते हुए रितुराज फाउंडेशन की मदद की है।पार्षद ने सभी समाज सेवा संस्था से निवेदन किया है की अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर बेघर हुए गरीब परिवारों का मदद करने की कोशिश करें। इस दौरान संस्था के अन्य सदस्य देवेंद्र मिश्रा, अमित अग्रवाल, सनी सिंह, दीप शर्मा, गुड्डा साहेब, बशीर अहमद, सौरभ रणसिंह, शक्तिमान बाबर, नितिन वर्दयानी, गौरव लोहाना, रूपेश साहू, विकास नंदा, बालाजी वाहिले, नमन जैन आदि मौजूद थे।






