एमसीबी/ दिनांक 05 दिसंबर 2025 को नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती दीपिका मिंज के मार्गदर्शन तथा थाना प्रभारी विजय सिंह के नेतृत्व में चिरमिरी के मुख्य मार्ग हल्दीबाड़ी में एनएसएस व स्काउट छात्राओं के साथ संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में दोपहिया चालकों को हेलमेट पहनने, चारपहिया चालकों को सीट बेल्ट लगाने, नाबालिगों को वाहन न देने तथा यातायात नियमों के पालन हेतु प्रेरित किया गया। हेलमेट/सीट बेल्ट का पालन करने वाले चालकों का फूल देकर सम्मान किया गया तथा नियमों का उल्लंघन करने वालों को समझाइश दी गई।





