प्रदेश में हर साल बढ़ रहे नशा तस्करी के केस ।

शिमला। हिमाचल प्रदेश में नशा तस्करी के मामले बढ़ रहे हैं। पुलिस ने नशा तस्करी के मामले में नौ साल नौ महीनों में 15 हजार से अधिक एनडीपीएस एक्ट के मामले दर्ज किए हैं। पुलिस ने एनडीपीएस के इन मामलों में भारी मात्रा में नशे की खेप भी पकड़ी है। नशे के काले कारोबार में शामिल आरोपियों को सलाखों के पीछे भी पहुंचाया है। प्रदेश की जेलों में 42.51 प्रतिशत कैदी नशा तस्करी के मामलों में पकड़े गए हैं।

पुलिस विभाग जहां नशा माफिया पर ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। अब प्रदेश सरकार भी नशे के खिलाफ विशेष अभियान शुरू करने जा रही है, जिसमें पुलिस विभाग के साथ प्रदेश भर में चिट्टे के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। पुलिस ने नशा तस्करों की इस साल में 17 करोड़ 63 लाख रुपए से अधिक संपत्ति फ्रीज की है। एनडीपीएस के मामलों की संख्या प्रदेश में बढ़ती जा रही है।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts