15 नवम्बर को आयोजित होगा जनजातीय गौरव दिवस पर्यटन मंत्री श्री राजेश अग्रवाल होंगे मुख्य अतिथि हितग्राही मूलक सामाग्रियों का होगा वितरण।

कोरिया 13 नवम्बर 2025/ शनिवार 15 नवम्बर को जिला स्तरीय जनजातीय गौरव दिवस का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल खरवत में किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी प्रपत्र अनुसार जिला स्तरीय कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ शासन के मंत्री श्री राजेश अग्रवाल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे।

इस दिन शहीद वीर नारायण सिंह लोक कला महोत्सव नृत्य प्रतियोगिता का जिला स्तरीय आयोजन भी किया जाएगा। शासकीय संस्थानों, आश्रम छात्रावास तथा आवासीय विद्यालयों में कार्यक्रम भी आयोजित किए जायेंगे।

साथ ही अनुसूचित जनजाति वर्ग के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिवार के सदस्यों, जनजातीय समुदाय के प्रमुखों आदि का सम्मान भी किया जाएगा, जिला स्तरीय कार्यक्रम में जनजातीय संस्कृति, कला, व्यंजन, हस्तशिल्प एवं विकास प्रदर्शनी तथा अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिये भारत सरकार एवं राज्य सरकार के महत्वाकांक्षी योजनाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा। वहीं जनजातीय ग्रामों/विकासखण्डों में विशेष कैम्प (लाभार्थी संतृप्ति शिविर) का आयोजन कर आधार कार्ड, आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री जनधन खाता, जाति प्रमाण-पत्र, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, आदि के संतृप्तिकरण के लिए सेवा प्रदाय एवं वितरण तथा सिकल सेल जांच एवं स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का आयोजन भी की जाएगी।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts