78 लोगों पर दुर्ग पुलिस ने कसा शिकंजा, अवैध गतिविधियों में थे संलिप्त ।

दुर्ग। जिले की पुलिस ने 78 लोगों पर शिकंजा कसा है, ये सभी आरोपी अवैध गतिविधियों में संलिप्त थे। दरअसल पुलिस द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों की रोकथाम हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत ऐसे आदतन चाकूबाज गुंडा व निगरानी बदमाश जो ऑनलाइन अमेजॉन फ्लिपकार्ट वह मीशो कंपनी के माध्यम से घातक हथियार मंगाकर अपने साथ फोटो खींचाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर आम जनता को डराया या धमकाया जा रहा था, जिसमें चौकी पुलगांव थाना क्षेत्र में 2 एवं मोहन नगर में 01 आरोपी के विरुद्ध आर्म्स एक्ट की कार्यवाही कर इनके पास से धारदार चाकू विधिवत बरामद किया गया।

इसके अतिरिक्त सोशल मीडिया में चाकू, तलवार के साथ फोटो अपलोड करने पर खुर्सीपार में 7 आरोपी शेख अलराज, रवि विश्वकर्मा, अरबाज अली, एस वामसी राव, आसिफ अली, अवनीश, मोहित बंजारे के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। इसी प्रकार उतई में 03 सटोरियों को गिरफ्तार कर 03 मोबाइल एवं नगदी 3300/-रू. कुल 20050/-रुपए एवं भिलाई नगर में 03 सटोरियों को ऑनलाइन सट्टा खिलाते गिरफ्तार किया जाकर उनके कब्जे से 02 मोबाईल, की-पैड कुल 15300/- रू. बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध सट्टा एक्ट की कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया ।

सार्वजनिक स्थलों पर शराब का सेवन कर अड्डेबाजी करने वाले 9 आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट के अंतर्गत उतई से 04, सुपेला से 04 एवं पदमनाभपुर से 01 आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की गई। इसके अतिरिक्त अभियान चलाकर 78 लोगों के विरुद्ध 170 बीएनएसएस के तहत कार्यवाही की गई है। जिसमे पुरानी भिलाई 10, खुर्सीपार 7, छावनी 4, सुपेला 8 , वैशाली नगर 4, भिलाई नगर 5, नेवई 4, मोहन नगर 4, दुर्ग 6, पद्मनाभपुर 3 सहित अन्य थाना क्षेत्र में कार्यवाही कर कार्यपालिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts