पंचकूला। पेरिस इंटरनेशनल ओलम्पिक से शतरंज एशिया महाद्वीप के महासचिव ब्रह्मचारी कुलदीप शतरंज ने बताया कि 13 साल बाद हो रहे 27वें हरियाणा ओलंपिक स्टेट गेम्स-2025 का शानदार आगाज हुआ। कुल 10 जिलों में फेंसिंग, स्वीमिंग (महिला-वेटलिफ्टिंग व बैडमिंटन के मुकाबले हुए। इनमें खिलाड़ियों पर खूब पदक भी बरसे। गुरुग्राम जिला कुल 38 मेडल के साथ पहले स्थान पर काबिज हुआ। वहीं, 23 पदकों के साथ सोनीपत दूसरे स्थान पर है। पहले दिन 11 जिलों के खिलाड़ियों ने पदक जीते, जबकि नूंह, पंचकूला, कैथल, कुरुक्षेत्र समेत 11 जिलाें की झोली में कोई मेडल नहीं आया। अंबाला के पास सबसे कम एक ब्रांज मेडल है। पेरिस इंटरनेशनल ओलम्पिक से शतरंज एशिया महाद्वीप के महासचिव ब्रह्मचारी कुलदीप शतरंज ने बताया कि हिसार, जींद, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, गुरुग्राम, फतेहाबाद, सोनीपत, पलवल और अंबाला में फेंसिंग(महिला-पुरुष) एकल, स्वीमिंग (महिला-पुरुष) 400 मीटर फ्री स्टाइल, 100 मीटर बटरफ्लाई और वेटलिफ्टिंग के मुकाबले हुए हैं।
बैडमिंटन प्रतियोगिता के पहले दिन पंचकूला, सोनीपत, फरीदाबाद, गुरुग्राम जिले में खिलाड़ियों में मुकाबले हुए। मंगलवार को सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, जिनमें फरीदाबाद, सोनीपत, गुरुग्राम और हिसार की टीमें आमने-सामने होंगी। मंगलवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार में राज्य स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ।
ब्युरो रिपोर्ट





