प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रायपुर से दिल्ली रवाना हुए ।

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार शाम अपने निर्धारित कार्यक्रमों को पूरा करने के बाद रायपुर से दिल्ली रवाना हो गए। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद हवाईअड्डे से प्रधानमंत्री ने विशेष विमान से उड़ान भरी। उनके प्रस्थान के दौरान सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए थे। एयरपोर्ट से लेकर शहर के मुख्य मार्गों तक सुरक्षा एजेंसियों ने निगरानी रखी। प्रधानमंत्री मोदी के साथ एसपीजी के शीर्ष अधिकारी, सुरक्षा बलों के कमांडर और केंद्रीय मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे। रायपुर एयरपोर्ट परिसर में स्थानीय प्रशासन, पुलिस और प्रोटोकॉल विभाग के अधिकारी भी तैनात रहे। पीएम के विमान के उड़ान भरने से पहले एयरपोर्ट के भीतर किसी भी आम व्यक्ति की आवाजाही रोक दी गई थी।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली पहुंचने के बाद प्रधानमंत्री मोदी कुछ अहम बैठकों में हिस्सा ले सकते हैं। इन बैठकों में आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति, विभिन्न राज्यों की राजनीतिक स्थिति की समीक्षा और केंद्र सरकार की प्रमुख योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की संभावना है। बताया जा रहा है कि मोदी सरकार देश के विभिन्न हिस्सों में विकास परियोजनाओं की रफ्तार और उनकी जमीनी स्थिति पर भी रिपोर्ट ले सकती है। रायपुर में अपने प्रवास के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कई महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। उन्होंने राज्य के विकास से जुड़े प्रोजेक्ट्स की समीक्षा की और केंद्र की योजनाओं के क्रियान्वयन पर अधिकारियों से फीडबैक लिया। पीएम मोदी ने इस दौरान पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की थी।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts