नन्हें बच्चों को मौज-मस्ती करने में काफी मजा आता है। जब देखो कोई नया कारनामा करके उछल-कूद करते रहते हैं। चोट लगने का तो इन्हें डर ही नहीं, बस धमाल मचाने में मजा आना चाहिए। ऐसे में कई बार पेरेंट्स भी उनकी मस्ती में शामिल हो जाते हैं।
एक ऐसा ही प्यारा वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें मम्मी ने अपनी नन्ही-सी गुड़िया को प्लास्टिक की थैली के अंदर बिठा दिया है। ये वीडियो देखने में काफी प्यारा लगता है। बच्ची को थैली में देख सभी घरवाले हंसने लगते हैं।
प्लास्टिक की थैली में झूला झूलती बच्ची
वीडियो में देखा जा सकता है कि मम्मी कमरे में एक थैली लेकर घुसती हैं। लेकिन थैली में सब्जी के बजाय नन्ही-सी बच्ची होती है। वो एक प्लास्टिक की थैली में बड़े ही आराम से फिट आ जाती है। अंदर आलथी-पालथी मारकर बैठी होती है। बस उसका छोटा-सा मुंह बाहर निकला होता है, बाकी पूरा शरीर अंदर होता है।
लोगों ने दिए मिक्स रिएक्शन
वायरल वीडियो को इंस्टाग्राम पर @bindu_prathu ने शेयर किया है, जो काफी वायरल हो रहा है। वीडियो पर अब तक लगभग 6 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और लोगों ने इस पर अपने रिएक्शन भी दिए हैं। एक ने लिखा, ‘क्या आप इसे कूरियर कराके मेरे घर भिजवा सकते हैं?’ दूसरे ने लिखा, ‘अगर बच्ची गिर गई तो उसे चोट लग सकती है।’
ब्युरो रिपोर्ट





