एमसीबी / – कलेक्टर डी. राहुल वेंकट की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में स्वच्छता ही सेवा 2025 और स्वच्छोत्सव अभियान के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले विशेष पखवाड़े के लिए विभागवार कार्ययोजना तैयार कर प्रभावी क्रियान्वयन के निर्देश दिए गए।
इस अभियान को तीन प्रमुख बिंदुओं पर केंद्रित किया गया है। पहला स्वच्छता की भागीदारी, जिसके अंतर्गत जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में स्वच्छता श्रमदान, स्वच्छता रैली, स्वच्छता चौपाल और स्वच्छता मैराथन जैसी गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य समुदाय में व्यवहार परिवर्तन लाना और स्वच्छता ही संस्कार, स्वच्छता ही स्वभाव की परिकल्पना को मूर्त रूप देना है ।

वहीं दूसरा बिन्दु में संपूर्ण स्वच्छता, जिसके तहत ग्राम पंचायतों और शहरी क्षेत्रों के चौक-चौराहों, सार्वजनिक स्थलों, पर्यटन और धार्मिक स्थलों पर व्यापक स्तर पर सफाई अभियान चलाए जाएंगे। साथ ही घरों से निकलने वाले गीले और सूखे कचरे के पृथक्करण एवं घरेलू अपशिष्ट जल के प्रबंधन हेतु सामुदायिक जागरूकता बढ़ाई जाएगी। इसके अलावा तीसरा बिन्दु सफाई मित्र सुरक्षा शिविर, जिसके अंतर्गत जिलेभर में कार्यरत स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य परीक्षण और सुरक्षा उपकरण वितरण के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। इसके लिए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को आवश्यक तैयारियों के निर्देश दिए गए हैं ताकि स्वच्छता कर्मियों के स्वास्थ्य और सम्मान दोनों की रक्षा हो सके।
सामुदायिक जागरूकता के लिए शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की महिलाओं की महत्त्वपूर्ण भूमिका तय की गई है। इसी क्रम में जिला पंचायत सीईओ अंकिता सोम शर्मा ने स्वशक्ति समूह की महिलाओं की बैठक में व्यक्तिगत और सामुदायिक स्वच्छता पर चर्चा की और सभी को स्वच्छता शपथ दिलाई।

इस अभियान के तहत रविवार को जिले के सभी 58 हाट-बाज़ारों में एक साथ स्वच्छता श्रमदान का आयोजन होगा। वहीं अमृतधारा, सिद्धबाबा मंदिर, चांगदेवी मंदिर, महामाया मंदिर समेत जिले के प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थलों पर सामुदायिक सहभागिता से विशेष श्रमदान अभियान चलाया जाएगा। आज जिले के कई पर्यटन स्थलों पर सामुदायिक सहभागिता से श्रमदान किया गया। इस दौरान धार्मिक व दार्शनिक स्थलों पर फैली सिंगल-यूज़ प्लास्टिक को एकत्र कर निस्तारित किया गया। सुरक्षा गृह स्वच्छता समूह की दीदियों ने पर्यटकों से अपील की कि वे पर्यटन स्थलों पर गंदगी न फैलाएँ और सिंगल-यूज़ प्लास्टिक पर रोक लगाने में सहयोग करें। कार्यक्रम में ग्राम पंचायत सरपंच केवल सिंह, सचिव धर्मसिंह, ग्रामीणजन, खंड स्वच्छता अधिकारी राकेश विश्वकर्मा और ब्लॉक समन्वयक प्रभा पयासी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
ब्युरो रिपोर्ट





