मानवता केवल शब्द नहीं, बल्कि एक जीने का तरीका है : MP बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। MP बृजमोहन अग्रवाल राजधानी में सेवाभावी संस्था “लव फॉर ह्यूमैनिटी नींव” द्वारा आयोजित “संजोई है एक अनोखी शाम” कार्यक्रम में शामिल हुए। इस कार्यक्रम के माध्यम से जरूरतमंदों को जीवन दान, शिक्षा दान और दिव्यांगजनों के सहयोग हेतु आर्थिक एवं सामग्री सहायता प्रदान की गई। शिक्षा, इलाज और स्वरोजगार की दिशा में यह पहल समाज में नयी आशा और आत्मविश्वास जगाती है। इस अवसर पर विधायक मोतीलाल साहू , मनीष गुप्ता समेत अनेक सम्मानित गणमान्यजन भी उपस्थित रहे। ऐसी पहल समाज को जोड़ती है और हमें यह याद दिलाती है कि मिलकर ही हम सबका जीवन बेहतर बना सकते हैं।

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts