बला की खूबसूरत हसीना डेब्यू करते ही बन गई थीं हाइएस्ट पेड एक्ट्रेस. करियर के पीक पर एक्ट्रेस ने शादी रचा ली. लेकिन शादी के बाद एक्ट्रेस का करियर ऐसा फ्लॉप हुआ कि दोबारा कभी हिट नहीं दे पाईं.
नई दिल्ली. मासूम चेहरे वाली वो एक्ट्रेस, जिसे लोग सादगी की मूरत कहने लगे थे. अपनी पहली ही फिल्म में एक्ट्रेस ने ऐसा धमाल किया, मेकर्स के साथ-साथ ऑडियंस तक हैरान हो गईं. एक्ट्रेस ने परिवार से बगावत कर शादी रचाई. लेकिन को-स्टार मसीहा बनकर पूरी शादी में खड़ा रहा.
2/8

हम जिस कमसिन हसीना की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री हैं. भाग्यश्री ने अपने करियर की शुरुआत साल 1989 में आई फिल्म मैंने प्यार किया से की थी. फिल्म में सलमान खान लीड रोल में नजर आए थे.
हाल ही में भाग्यश्री ने सलमान खान के साथ अपनी दोस्ती के बारे में खुलकरर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे सलमान ने एक सच्चे दोस्त होने का फर्ज अदा किया था. वो एक्ट्रेस की शादी में उनके साथ रहे.

दोनों ने साल 1989 में सूरज बड़जात्या की सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया से बतौर लीड डेब्यू किया था, दोनों ही रातों-रात स्टार बन गए थे. फिल्म की शूटिंग के दौरान सलमान और भाग्यश्री अच्छे दोस्त बन गए थे.
इसी फिल्म की शूटिंग के वक्त भाग्यश्री महज 19 साल की उम्र में प्यार में थीं. वह अपने पति हिमालय दसानी से उसी दौरान मिली थी.हाल ही में एक्ट्रेस ने<br />यूट्यूब चैनल BeautybyBiE को दिए इंटरव्यू में बताया कि उनकी शादी उनके माता-पिता नहीं थे. क्योंकि उन्होंने बगावत करके शादी रचाई थी.

एक्ट्रेस ने अपनी बात रखते हुए कहा कि, मैं हिमालय को स्कूल के दिनों से जानती थीं. मैंने तय कर लिया था कि शादी उन्हीं से करूंगी, चाहे इसके लिए मुझे उनके खिलाफ जाकर शादी करनी पड़ी . लेकिन उनकी शादी में परिवार का कोई नहीं था. पूरे वक्त सिर्फ सलमान पूरे वक्त मेरे साथ थे. यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी.

शादी के बाद 2-3 साल तक एक्ट्रेस एक्टिंग से दूर रहीं. लोग उन्हें भूलने लगे, लेकिन शादी के बाद उन्होंने दोबारा काम किया तो वह कभी हिट नहीं दे पाई. क्योंकि उन्होंने तकरीबन फिल्में अपने पति के साथ ही दी थीं.
इतना ही नहीं एक बार तो उनके पति ने अपने पुराने इंटरव्यू में कहा भी था कि हम किसी से काम मांगने नहीं जाते. लोग हमें कास्ट करने आते हैं. देखते ही देखते ही भाग्यश्री को काम मिलना बंद हो गया और टॉप एक्ट्रेस के करियर पर कुछ इस तरह उनके पति ने ग्रहण लगा दिया. आज वह 56 की उम्र में भी बला की खूबसूरत लगती हैं.
ब्युरो रिपोर्ट





