मनेंद्रगढ़ बीती रात हुए चाकूबाजी में एक युवक की हुई थी मौत।

* छः आरोपियों में चार आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार बाकी आरोपियों की कर रही तलाश-सूत्र*
[*मनेंद्रगढ़ शहर बना अपराधगढ़ – अपराधियों के हौसले बुलंद, आमजन दहशत में*

मनेंद्रगढ़। शहर में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कुछ माह पहले रेलवे कॉलोनी में नाबालिग की हत्या ने सनसनी फैलाई थी, वहीं बीती रात पर नवयुवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। लगातार हो रही वारदातों से आमजन में भय का माहौल है। सवाल यह है कि जनता की *सुरक्षा का जिम्मा उठाने वाली व्यवस्था के सामने अपराधियों को खौफ क्यों नहीं है?

ब्युरो रिपोर्ट

buzz4ai
Recent Posts