चांदीपुर। भारतीय रक्षा अनुसंधान संगठन (DRDO) ने शुक्रवार को नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल (Akash-NG) का सफल परीक्षण किया। मिसाइल ने टारगेट को सफलता पूर्वक मार गिराया।
ओडिशा के इंटीग्रेटेड परीक्षण रेंज चांदीपुर से मिसाइल का परीक्षण किया गया। इस दौरान डीआरडीओ के साथ ही भारतीय वायुसेना के अधिकारियों की मौजूद रहे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल के सफल परीक्षण के लिए डीआरडीओ, भारतीय वायुसेना, बीडीएल और बीईएल जैसी सरकारी कंपनियों को बधाई दी।
आकाश नई पीढ़ी की आकाश मिसाइल (Akash-NG को मोबाइल प्लेटफॉर्म से लॉन्च करते हैं। इसका कुल वजन 720 kg है। ये जमीन से हवा में मार करना वाली मिसाइल है। इसकी रेंज 40 से 80 किलोमीटर है। इसमें एक्टिव इलेक्ट्रॉनिकली स्कैन्ड ऐरे मल्टी फंक्शन राडार लगा है, जो दुश्मन की कई मिसाइलों या विमानों को एक साथ स्कैन कर सकता है।