सुकमा जिले के पाकेला पोर्टा केबिन आवासीय विद्यालय में 426 बच्चों के खाने में फिनाइल मिलाने वाले आरोपी शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया है। कोर्ट ने इस मामले में संज्ञान लिया था।
सुकमा: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के 426 बच्चों के खाने में फिनाइल मिलाने वाले शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। है। बच्चों के खाने के पीछे जहर मिलने का लेकर उसने बड़ा खुलासा किया है। आरोपी शिक्षक को कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। जिले के पाकेला पोर्टा केबिन आवासीय विद्यालय में 21 अगस्त को करब 426 छात्रों के खाने में फिनाइल मिलाया गया था। घटना सामने आने के बाद हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लिया था और मुख्य सचिव से जवाब मांगा था।
बच्चों के खाने में फिनाइल जहर मिलाने वाले मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर एक शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की पूछताछ में पता चला है कि शिक्षक धनंजय साहू ने हॉस्टल के अक्षीक्षक की रंजिश के कारण ऐसा किया है। शुरुआती जानकारी के अनुसार, बच्चों के खाने में जहर मिलाने के पीछे हॉस्टल अधीक्षक और शिक्षक के बीच विवाद है। साल भर से दोनों के बीच रंजिश चल रही है। हॉस्टल को बदनाम करने और अधीक्षक को हटाने के इरादे से शिक्षक ने ऐसा काम किया था।
साहू को अधीक्षक पद से हटाया गया था
शिक्षक धनजंय साहू और हॉस्टल के अधीक्षक दुजल पटेल के बीच पिछले एक साल से विवाद चल रहा था। पहले इस हॉस्टल का अधीक्षक आरोपी शिक्षक धनजंय साहू था। इस दौरान उसने एक छात्र की पिटाई कर दी थी। जिससे छात्र को गंभीर चोट आई थी। जिसके बाद धनंजय साहू को अधीक्षक पद से हटा दिया गया था और यह जिम्मेदारी दुजल पटेल को सौंपी गई थी। तभी से धनंजय साहू उससे रंजिश रखने लगा था।
अधीक्षक और सहायक अधीक्षक हटाए गए
कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने पाकेला पोटाकेबिन में एक और कारवाई की, जिसमें शिक्षक धनंजय साहू को निलंबित किया गया। वहीं अधीक्षक दुजल पटेल को हटा दिया गया और समग्र शिक्षा में अटैच कर दिया गया। वहीं, सहायक अधीक्षक गौतम कुमार ध्रुव को भी हटाकर माध्यमिक शाला में अटैच कर दिया गया। भवन सिंह मंडावी को नया अधीक्षक नियुक्त किया गया है।
क्या कहा एसपी ने
आरोपी शिक्षक के गिरफ्तारी के बारे में जानकारी देते हुए सुकमा एसपी रोहित शाह ने कहा कि बच्चों को फिनाइल देने के आरोपी शिक्षक धनंजय साहू को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसे कोर्ट में पेश किया गया उसके बाद उसे न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
ब्युरो रिपोर्ट





