रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट ने शुक्रवार को राजीव भवन रायपुर में प्रदेश चुनाव समिति की बैठक की। इस बैठक में लोकसभा चुनाव 2024 की रणनीति और प्रत्याशी चयन पर विस्तार से चर्चा की गई। पायलट ने बैठक के बाद कहा कि भाजपा अपने वादों या रिपोर्ट कार्ड पर चुनाव लड़कर दिखाएं। उसके बाद देखेंगे जनता किसे जनादेश देगी।
हिमाचल और कर्नाटक में भाजपा कोर हराया
पायलट ने दावा किया कि लोकसभा में पहले से बेहतर परफॉर्मेंस इस बार कांग्रेस का होगा। वहीं विधानसभा चुनाव में मिली हार पर कहा कि हमने बीजेपी को हिमाचल और कर्नाटक में हराया है। राजस्थान में भाजपा सरकार के बावजूद उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी ने मंत्री को हराया है।
बीजेपी सरकार का रिपोर्ट कार्ड खराब
प्रदेश प्रभारी ने बताया कि कांग्रेस के नेता कार्यकर्ता सभी लोग इस बात पर एकमत है कि 10 साल की बीजेपी की सरकार केंद्र में है, उनके रिपोर्ट कार्ड के आधार पर उनके परफॉर्मेंस को दिखाते हुए जनता के बीच में जाएंगे।
बेरोजगार युवाओं को ठगा
पायलट ने कहा कि बीजेपी नौजवानों को ठगने का काम किया है। आजाद भारत के इतिहास में आज सबसे ज्यादा बेरोजगारी है। छत्तीसगढ़ के साथ-साथ देश भर में जो माहौल बना है, 10 सालों में उसे जनता के बीच लेकर जाएंगे। कांग्रेस किसानों, दलितों, आदिवासियों, नौजवानों, मध्यम वर्ग, महिलाओं, बढ़ती बेरोजगारी, महंगाई के मुद्दे को लेकर जनता के बीच जाना चाहती है, ये सारे मुद्दे प्रासंगिक है। भारत का मतदाता बहुत समझदार है संवेदनशील है।
सचिन पायलट ने संगठन में बदलाव को लेकर कहा कि संगठन में जहां पद खाली है, वह एक प्रक्रिया के तहत भरे जाएंगे। संगठन पूरी तरह मुस्तादी से धरातल पर उतरेगा।
रिपोर्ट के मुताबिक, बैठक में सभी वरिष्ठ नेताओं ने बारी-बारी से सचिन पायलट को लोकसभा चुनाव में जीत को लेकर अहम सुझाव दिए। पदाधिकारियों ने राम मंदिर के मुद्दे पर भी पार्टी की ओर से काउंटर या एक लाइन की जरूरत बताई।