3 युवक छोट बेलिया, 1 युवक छोहरी,1 युवक उरतान के रहने वाले थे
सैर सपाटे के लिए स्कॉर्पियो से निकले थे युवक
राजनगर तरफ जा रहे बाइक सवार को मारी टक्कर
अनियंत्रित स्कॉर्पियो पलटकर निर्माणाधीन मकान से टकराई
कोतमा – नेशनल हाईवे 43 मे बेलिया से झिरिया टोला के बीच रेऊंदा गांव में भीषण सड़क दुर्घटना मे 5 युवकों के मौत की दुखद खबर है। ग्रामवासियों के बताए अनुसार छोट बेलिया निवासी भोला केवट की स्कॉर्पियो वाहन को लेकर उनके पुत्र के साथ कुछ युवक सैर सपाटा करने निकले थे ।


जो झिरियाटोला से छोट बेलिया तक स्कॉर्पियो चला रहे थे। इसी दौरान राजनगर तरफ जा रहे बाइक चालक अमृत चौधरी, निवासी उरतान जो ढोलक वादक था। राजनगर अपनी ढोलक बनवाने जा रहा था।


जो झिरियाटोला तरफ से आ रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो की चपेट में आ गया अनियंत्रित स्कॉर्पियो सड़क में तीन चार पलटी खाने के बाद सड़क किनारे निर्माणाधीन दीवार से टकराकर पलट गई। उक्त घटना में सौरभ प्रधान,शुभम् अहिरवार,राहुल केवट,निवासी छोट बेलिया एवं पुष्पेंद्र घसिया,निवासी छोहरी एवं बाइक सवार अमृत चौधरी (ढोलक वादक)निगवानी उरतान की मौत हो गई है। शेष घायलों को अनूपपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है। घटना का मुख्य कारण ओवर स्पीड बताई जा रही है। सभी मृतक युवक 17 से 21 साल उम्र के आसपास है। राजनगर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ब्यूरो रिपोर्ट





