हापुड़: 24 घंटे में हो गई दो सगी बहनों की मौत, CHC से ली थी फुंसी की दवा, भड़के ग्रामीणों का हंगामा।

हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से हैरान करने वाली घटना सामने आई है। रक्षाबंधन से पहले हापुड़ जिले के ऊंचा अमीरपुर गांव में दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को गमगीन कर दिया। फुंसी-फोड़ा ठीक करने की दवा खाने के बाद दो सगी बहनों की हालत बिगड़ गई। दावा किया जा रहा है कि दवा खाने के बाद उनकी बॉडी सूजने लगी। 24 घंटे के भीतर उनकी मौत हो गई। परिजनों ने धौलाना सीएचसी पर गलत दवा देने का आरोप लगाते हुए शुक्रवार को अस्पताल के बाहर हंगामा और धरना-प्रदर्शन किया।

जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी जितेंद्र उर्फ लक्की की नौ वर्षीय शिवांगी और चार वर्षीय साक्षी को 5 अगस्त को फुंसी-फोड़े की शिकायत पर धौलाना सीएचसी ले जाया गया। डॉक्टर ने कोट्रिमाजोल, सोफ्रामाइसिन क्रीम और लीवोसिटराजिन सिरप जैसी दवाएं दीं। दवा लेने के बाद शाम को दोनों के शरीर में सूजन आने लगी। 6 अगस्त को दोबारा अस्पताल पहुंचने पर दवा बदल दी गई, लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ।

गुरुवार को हुई मौत

गुरुवार को शिवांगी की तबीयत अचानक बिगड़ गई। हापुड़ सीएचसी ले जाते समय उसने दम तोड़ दिया। अगले दिन शुक्रवार को साक्षी की हालत भी खराब हो गई। हापुड़ सीएचसी से मेरठ रेफर करने के दौरान रास्ते में उसकी भी मौत हो गई। दोनों बहनों की मौत से गांव में मातम पसर गया।

ब्यूरो रिपोर्ट 

buzz4ai
Recent Posts