एमसीबी/ 07 अगस्त 2025/ – समाधान शिविर अंतर्गत जिले के मनेंद्रगढ़ विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चरवाही़ के लोगों के लिए शासकीय योजनओं का लाभ दिलाये जाने का प्रयास किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के मंशानुरूप राज्य में शासकीय काम-काज में पारदर्शिता लाने तथा शासकीय योजनाओं और कार्यक्रमों का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के अलावा आम जनता के समस्याओं का समयबद्ध निराकरण करने के उद्देश्य से शुरू किए गए समाधान शिविर के अंतर्गत जिले के अलग अलग स्थानों में निरंतर समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।


इसी कड़ी में आज मनेन्द्रगढ़ विकासखण्ड के चरवाही़ में आयोजित समाधान शिविर में विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। जिन्होंने अपने-अपने विभाग से संबंधित चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कैसे किया जा रहा है, और आप इनका लाभ कैसे ले सकते हैं। शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। जिसमें 03 नया आधार कार्ड और 17 आधार कार्ड अपडेट किया गया, एवं 03 जाति प्रमाण पत्र के लिए आवेदन दिया गया, तथा 150 आयुष्मान कार्ड बनाये गये एवं 02 पीएम किसान सम्मान निधि आवेदन दिया गया, साथ ही 13 श्रम कार्ड बनाया गया, इसके साथ ही 130 लोगो का सिकल सेल जांच किया गया एवं एनसीडी स्केनिंग 46 लोगो का किया गया और 03 बकरी प्रकरण बनाया गया सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी और बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी ने शिविर की सफलता में सक्रिय भूमिका निभाई और ग्रामीणों की समस्याओं का यथासंभव समाधान सुनिश्चित किया।

समाधान शिविर में एसडीएम विजयेन्द्र सारथी, तहसीलदार श्रीमती सतरूपा, जनपद सीईओ सुश्री वैशाली सिंह सहित विभिन्न विभाग के कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट





