उफनती ब्यास से लकड़ी पकड़ रहे लोग।

मंडी। मंडी में ब्यास नदी के उफान पर होने के कारण कुछ लोग अपनी जान जोखिम में डालकर बहती लकडिय़ों को इक_ा कर रहे हैं। ब्यास नदी कौन-सी लहर अपनी आगोश मेें चले जाएंगे। इस बात को लेकर लकड़ी पकड़ रहे लोग अनजान है। हालांकि जिला प्रशासन ने लोगों को नदी से दूर रहने और इस तरह के खतरनाक काम न करने की चेतावनी दी है। लेकिन इसके बावजूद लोग जान-जोखिम में डालकर पानी की लहरों के बीच में से बड़ी-बड़ी लकडिय़ां पकड़ रहे हैं। मंडी और इसके आसपास के इलाकों में नदी, खड्डों व नाले खतरे के निशान के करीब बह रही है।

जबकि आपदा के चलते जहां सराज क्षेत्र में कई जिंदगियां खत्म हो गई है। जबकि सैंकड़ों घरों के नामोनिशान मिट गए है। वहीं मंडी शहर के तीन नालों में फ्लैश-फ्लड से तीन लोग मौत के आगोश में चले गए हैं। बाढ़ के कारण नदी के किनारे और जंगलों से बहकर आने वाली लकडिय़ों को इक_ा करने के लिए कुछ स्थानीय लोग उफनती नदी के पास जा रहे हैं। वे अपनी सुरक्षा की परवाह किए बिना तेज बहाव में उतरकर इन लकडिय़ों को निकालने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं प्रशासन और स्थानीय अधिकारियों ने लोगों से ऐसा न करने की अपील की है।

ब्यूरो रिपोर्ट 

buzz4ai
Recent Posts