संसद पहुंचा SSC परीक्षा रद होने का मुद्दा, AAP सांसद संजय सिंह सरकार से पूछेंगे सवाल।

संसद के मानसून सत्र में AAP नेता संजय सिंह ने एसएससी परीक्षा में अनियमितताओं का मुद्दा उठाया। उन्होंने राज्यसभा में नोटिस ऑफ मोशन देकर एसएससी फेज 13 परीक्षा रद्द होने पर बहस की मांग की। संजय सिंह ने परीक्षा में तकनीकी गड़बड़ियों और प्रश्नपत्र लीक होने जैसी घटनाओं पर सरकार से जवाब मांगा जिससे अभ्यर्थियों को मानसिक और आर्थिक नुकसान हुआ है।

  1. SSC फेज 13 परीक्षा रद होने का मुद्दा संसद में उठाएंगे संजय सिंह।
  2. 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 के बीच होनी थी एसएससी की परीक्षा।
  3. सीजीएल परीक्षा देने वाले अभ्यार्थी भी डरे: संजय सिंह

 दिल्ली। संसद के मानसून सत्र में विपक्ष कई बड़े मुद्दों पर सरकार को घेरता नजर आ रहा है। ऑपरेशन सिंदूर पर जोरदार बहस के बाद आज सांसद संजय सिंह एसएससी परीक्षा में आ रही अनियमितताओं पर सरकार से सवाल पूछेंगे।

आम आदमी पार्टी (AAP) के नेता संजय सिंह आज राज्यसभा में नोटिस ऑफ मोशन लाने वाले हैं। इस दौरान वो SSC फेज 13 परीक्षा रद होने पर बहस होगी।

संजय सिंह ने उठाए सवाल

सांसद संजय सिंह के अनुसार, 24 जुलाई से 1 अगस्त 2025 के बीच आयोजित कर्मचारी चयन परीक्षा (SSC) चरण 13 के संचालन में गंभीर अनियमितता है। विभिन्न सरकारी पदों हेतु आयोजित इस परीक्षा में सॉफ्टवेयर क्रैश, बायोमेट्रिक सत्यापन में त्रुटियां समेत निर्धारित परीक्षाओं का अचानक रद्द होना जैसी व्यापक तकनीकी विफलताएं सामने आई हैं, जिसके कारण अभ्यर्थियों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ा है।

              ब्यूरो रिपोर्ट 
buzz4ai
Recent Posts