कोरबा जिले में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन प्रभावित 20 गांवों का टूटा संपर्क , हाथियों का खतरा बढ़ा

ग्रामीणों की पुरानी समस्या फिर हावी
ग्रामीणों का कहना है कि छिंदई नाला पर बनी पुलिया की ऊंचाई हर साल समस्या पैदा करती है। कई बार ऊंचाई बढ़ाने की मांग के बावजूद प्रशासनिक लापरवाही के कारण आवागमन बाधित होने की स्थिति दोहराई जा रही है।

खेती और बिजली व्यवस्था प्रभावित

गरज के साथ हुई बारिश के चलते कई गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित हो गई। खेतों में पानी भर जाने से रोपाई पर बड़ा असर पड़ा। जिन किसानों ने हाल ही में थरहा रोपाई की थी, उनकी फसल बह गई। अब किसानों को नए सिरे से बोआई करनी पड़ेगी। सब्जियों की फसल को भी भारी नुकसान हुआ है।

जर्जर सड़कें बनी मुसीबत

करतला क्षेत्र की सड़कों पर भी बारिश का असर दिख रहा है। प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनी कई सड़कें जर्जर हो चुकी हैं। नाली नहीं होने से पानी भर रहा है। सुपातराई, बांधापाली, लबेद से लगे गांवों की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं। रेत ढुलाई के भारी वाहनों से स्थिति और बिगड़ गई है।
तेज बारिश से नदी-नालों में बाढ़ जैसी स्थिति बन गई है। जंगलों में विचरण बाधित होने से हाथियों के झुंड रिहायशी इलाकों की ओर बढ़ रहे हैं। वन विभाग ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की चेतावनी दी है। वर्तमान में कुदमुरा रेंज में 23 हाथी मौजूद हैं। हाल ही में एक हाथी के हमले में महिला की मौत हो चुकी है।
      ब्यूरो रिपोर्ट 
buzz4ai
Recent Posts