कोरिया / बैकुंठपुर, 20 – जुलाई 2025 (रविवार):
छ.ग. श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ की संभाग स्तरीय बैठक आज कोरिया जिले के बैकुंठपुर स्थित PWD विश्राम गृह में आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से सरगुजा सम्भाग के प्रभारी एवं कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष इजहार अहमद सिद्दीकी मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।कार्यक्रम की अध्यक्षता संभागीय अध्यक्ष राजेश राज गुप्ता ने की।


साथ ही विशिष्ट अतिथि के रूप में संभागीय महासचिव खगेंद्र यादव, बलरामपुर जिलाध्यक्ष अनिल सोनी, सरगुजा जिलाध्यक्ष परमेश्वर प्रजापति, एमसीबी जिला अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, एमसीबी जिला कोषाध्यक्ष भगवान दास,


मनेंद्रगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार चरणजीत सिंह सलूजा, मनेंद्रगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष बद्री प्रसाद बारी, सह सचिव यीशै दास, जवाहिर रौतिया, अशोक कुमार कुजूर, रवि शर्मा, दशरथ यादव, दीपक चौहाथा, शैलेश गुप्ता सहित कई पत्रकार साथी उपस्थित रहे।


*कोरिया जिला इकाई की नई कार्यकारिणी घोषित*
बैठक में सर्वसम्मति से कोरिया जिला इकाई के नवनियुक्त पदाधिकारियों की घोषणा की गई।
इनमें कमरून निशा को जिलाध्यक्ष, अक्षांश राज गुप्ता को जिला उपाध्यक्ष, पुष्पा गुप्ता को बैकुंठपुर ब्लॉक अध्यक्ष, अजय कुमार रजक को बैकुंठपुर ब्लॉक नगर अध्यक्ष, एवं उद्देश्य साहू को सोनहत ब्लॉक अध्यक्ष नियुक्त किया गया।


*पदाधिकारियों ने बैठक को किया संबोधित*
राजेश राज गुप्ता, संभागीय अध्यक्ष ने कहा, “पत्रकारिता सिर्फ एक पेशा नहीं, समाज के प्रति ज़िम्मेदारी है। संगठन का उद्देश्य पत्रकारों को एकजुट कर उनकी समस्याओं के लिए प्रभावी आवाज़ बनाना है। कोरिया जिले में सक्रिय और कर्मठ टीम का गठन होना संगठन के लिए एक सकारात्मक संकेत है।”
इजहार अहमद, सरगुजा प्रभारी ने कहा, “हमारे संगठन ने हमेशा जमीनी पत्रकारों की आवाज़ को प्राथमिकता दी है। कोरिया की नई कार्यकारिणी से भी यही अपेक्षा है कि वह सक्रिय रूप से पत्रकार हित में कार्य करें।”
खगेंद्र यादव, संभागीय महासचिव ने कहा, “हमारा फोकस केवल पद नहीं, कार्य पर है। संगठन को मजबूत करने के लिए संवाद, सहयोग और सामूहिक नेतृत्व की आवश्यकता है।”

राजकुमार केशरवानी, एमसीबी जिलाध्यक्ष ने कहा, “हम सभी मिलकर यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी पत्रकार साथी संगठन से दूर न रहे और उन्हें हर स्तर पर सहयोग प्राप्त हो।”
बैठक में उपस्थित सभी पत्रकारों ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं। साथ ही संगठन को मजबूती प्रदान करने और पत्रकारों के हितों की रक्षा हेतु भावी रणनीति तैयार करने पर भी मंथन किया गया।
ब्यूरो रिपोर्ट





