छत्तीसगढ़ में मानसून हुआ मेहरबान, भारी बारिश का अलर्ट जारी

रायपुर: छत्तीसगढ़ में इस बार मानसून ने समय से करीब 15 दिन पहले ही दस्तक दे दी थी। राज्य में 18 जून से मानसून पूरी तरह सक्रिय है और बीते 15 दिनों में लगभग 75% क्षेत्रों में अच्छी बारिश रिकॉर्ड की गई है। राजधानी रायपुर समेत कई हिस्सों में पिछले तीन दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम सुहावना हो गया है। लगातार बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं।

इस बीच मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के सभी 33 जिलों में भारी बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक, 9 जिलों को ऑरेंज अलर्ट में रखा गया है, जबकि बाकी जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है।

ऑरेंज अलर्ट वाले जिले हैं:

  • जांजगीर-चांपा

  • रायगढ़

  • कोरबा

  • जशपुर

  • गौरेला-पेंड्रा-मरवाही

  • सूरजपुर

  • बलरामपुर

  • कोरिया

  • सरगुजा

इन जिलों में तेज गरज-चमक के साथ मध्यम से भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

वहीं येलो अलर्ट वाले जिलों में: सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, महासमुंद, रायपुर, बलौदाबाजार, बिलासपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम, मुंगेली सहित अन्य जिले शामिल हैं।

मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने और बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है। प्रशासन ने भी आपात स्थितियों से निपटने के लिए तैयारियां तेज कर दी हैं।

buzz4ai
Recent Posts