‘गुणवत्ता से समझौता ना हो इस कारण कार्यों पर रोक लगाई गई है’
बालोद :–वर्तमान में नगर में विभिन्न विकास कार्य जैसेः- सीसी रोड निर्माण,भवन निर्माण एवं अन्य निर्माण कार्य होने है किन्तु वर्तमान समय में गर्मी है तथा आने वाले मई माह में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना मौसम विभाग ने दी है वहीं शहर में वाटर लेवल अभी से डाउन हो चुका है | जिससे कई इलाकों में पानी की समस्या उत्पन्न हो रही है |
शासन ने भी नये बोरखनन की अनुमति पर प्रतिबन्ध लगा दिया है|
नागरिकों को पानी की समस्या ना हो इस हेतु निकाय द्वारा ठोस कदम उठाने के कार्य भी शुरु हो चुके है। विगत दिनों कार्यालय नगर पालिका द्वारा निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदारों को एक पत्र जारी किया गया है जिसमें ठेकेदारों को आगामी गर्मी को देखते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ ना करने को कहा गया है, क्योंकि निर्माण कार्य में गुणवत्ता बनाये रखने हेतु पानी की अत्यधिक आवश्यक्ता होती है | किन्तु पानी की समस्या के कारण रोड एवं भवनों में क्युरिंग का कार्य सही ढंग से नही हो पायेगा जिससे गुणवत्ता में गिरावट आयेगी जो कि चिंता का विषय है | गुणवत्ता से समझौता ना हो इस कारण कार्यों पर रोक लगाई गई है | जिन क्षेत्र में पानी की समस्या नही है,उस क्षेत्र में निर्माण कार्य किया जा सकता है। सभी ठेकेदारों को नये बने रोड,एवं भवनों में क्युरिंग को विशेष महत्व देने हेतु कड़ी हिदायत दी गई है।
वर्तमान में नगर पालिका में कई वार्डों में सीसी रोड निर्माण कार्य चालू था और अभी कुछ बचा हुआ है | पर्याप्त पानी हो जाने से निर्माण कार्य पुन: प्रारम्भ होने की जानकारी मिली हैं |